Main Menu

बीडीओ ने दी इस्लाम धर्म ग्रहण करने की धमकी

बीडीओ ने दी इस्लाम धर्म ग्रहण करने की धमकी

लखीसराय (बिहार)। किसी के दबाव या लालच से धर्म परिवर्तन कर लेने के बारे में बहुत पढ़ा और सुना होगा। लेकिन लखीसराय में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जहां एक बीडीओ ने जिला प्रशासन को धमकी दी है कि अगर उनका निलंबन वापस नहीं लिया गया तो वह धर्म परिवर्तन कर लेंगे। नाराज अधिकारी ने इसके लिए विभाग को 7 फरवरी तक की चेतावनी दी है। 

लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मनोज कुमार अग्रवाल ने निलंबन की कार्रवाई को एकतरफा एवं राजनीतिक साजिश बताया है। बीडीओ का कहना है कि जातिवाद दुर्भावना से ग्रसित होकर निलंबन की कार्रवाई की गई है। निलंबन से पहले मुझसे स्पष्टीकरण भी नहीं मांगा गया है। उनके अनुसार 4 माह पहले बिल्लो और ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव का उन्होंने स्थानांतरण किया था। सत्तारूढ़ दल के कुछ नेताओं ने इस स्थानांतरण को न करने के लिए कहा था। लेकिन उन्होंने उस अनुरोध को ठुकरा दिया था। इसके बाद ही उन्हें बर्बाद कर देने की धमकी दी गई थी। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 7 फरवरी तक निलंबन रद्द नहीं हुआ तो वह हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म कबूल कर लेंगे। उनका कहना है कि विभागीय कार्यवाही के दौरान यदि भ्रष्टाचार सिद्ध होता है तो मैं स्वयं त्यागपत्र दे दूंगा। बीडीओ का कहना है कि यह कहने में कोई हिचक नहीं कि मैं बिहार के लास्ट कारपोरेट, लास्ट इंसफिशिएंट, लास्ट इन एक्टिव पॉलिटेक्निक बेस्ड पदाधिकारियों में एक हूं। नियुक्ति से आज तक प्रखंड विकास पदाधिकारी के हर मापदंड पर मैंने अच्छा काम किया है। 

आपको बता दें कि जिलाधिकारी शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने बीडीओ के विरूद्ध अपने पद व अधिकार का दुरूपयोग करने, अपने दायित्वों को आधार बनाकर निजी लाभ के लिए राशि प्राप्त करने, जनप्रतिनिधियों के लिए बनाए गए नियम के प्रतिकूल आचरण करने, विभागीय आदेशों का उल्लंघन करने, विभागीय दायित्वों को मनमाने तरीके से करने, उच्च अधिकारियों को गलत सूचना देने आदि कई गंभीर आरोप लगाते हुए ग्रामीण विकास विभाग को निलंबन की कार्रवाई के लिए भेजा था। विभाग ने आरोपों की समीक्षा के बाद बीडीओ को निलंबित कर दिया।

नागरिक का मौलिक कर्तव्य

(क) संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्र्गान का आदर करें। 

(ख) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आन्दोलन प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शो को हृदय में संजोए रखें व उनका पालन करें।

(ग) भारत की प्रभुता एकता व अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण बनाये रखें। 

(घ) देश की रक्षा करें और आवाह्न किए जाने पर राष्ट् की सेवा करें। 

(ङ) भारत के सभी लोग समरसता और सम्मान एवं भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करें जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग के भेदभाव पर आधारित न हों, उन सभी प्रथाओं का त्याग करें जो महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध हों।

(च) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा का महत्त्व समझें और उसका परिरक्षण करें। 

(छ) प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन, झील,नदी वन्य प्राणी आदि आते हैं की रक्षा व संवर्धन करें तथा प्राणी मात्र के प्रति दयाभाव रखें।

(ज) वैज्ञानिक दृष्टिकोण मानवतावाद व ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें । 

(झ) सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखें व हिंसा से दूर रहें। 

(ञ) व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में सतत उत्कर्ष की ओर बढ़ने का प्रयास करें, जिससे राष्ट्र प्रगति करते हुए प्रयात्न और उपलब्धि की नई ऊँचाइयों को छू ले।

(ट) यदि आप माता-पिता या संरक्षक हैं तो 6 वर्ष से 14 वर्ष आयु वाले अपने या प्रतिपाल्य (यथास्थिति) बच्चे को शिक्षा के अवसर प्रदान करें।

आधार की प्राइवेसी को मजबूत बनाने के लिए UIDAI ने अब नया क्यूआर कोड (QR code) जारी किया है। जिसे 12 अंकों का आधार नंबर बताए बिना ऑफलाइन यूजर वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

दिव्यांग का अधिकार

बंदी (कैदी) का अधिकार

भवन निर्माण का अधिकार

साइबर (इंटरनेट) सेवा का अधिकार