जबलपुर (मध्य प्रदेश) । देशभर में सड़क हादसों में तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा न मिलने से अक्सर कई घायलों की मौत हो जाती है। इसको ध्यान में रखते हुए जबलपुर की पुलिस ने एक सराहनीय कदम उठाया है। अब पुलिस सड़क हादसा होने या मारपीट के मामले में घायलों को तुरंत राहत देने के लिए मरहम-पट्टी करेगी। इसके लिए वह अपने वाहनों में फर्स्ट एड किट रखेगी। इस योजना के तहत पहले चरण में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के वाहनों को इस किट के लिए चिन्हित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह का कहना है कि मारपीट या हादसों में घायलों तक सबसे पहले पुलिस पहुंचती है। अक्सर मौके पर एम्बुलेंस पहुंचने या अस्पताल तक पहुंचाने में घायलों के शरीर से काफी मात्रा में खून बह चुका होता है, जिससे जान जाने का जोखिम बढ़ जाता है। और उनके इलाज की कोई सुविधा नहीं रहती है। ऐसी स्थिति में पुलिस वाहनों में किट उपलब्ध होने से घायलों को राहत मिलेगी। पुलिस वाहनों में मौजूद फर्स्ट एड किट में दर्द व बुखार की दवा के साथ एंटीबायोटिक, मलहम, पट्टी, एंटीसेप्टिक भी सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। इसके लिए फिलहाल 50 फर्स्ट एड किट की खरीदी की गई है।