चंडीगढ़ (हरियाणा) । हरियाणा सरकार ने दागी लोगों को सरकारी नौकरियों से दूर रखने के लिए एक अहम कदम उठाया है। हरियाणा सरकार के प्रवक्ता का कहना है कि सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं को अब दो महीने के भीतर चरित्र प्रमाण पत्र जमा कराना होगा। उसके बाद इन प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। और फिर उन्हें सेवा में रखा जाएगा।
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने हरियाणा लोक सेवा आयोग व हरियाणा राज्य कर्मचारी आयोग द्वारा सिफारिश किये गए उम्मीदवारों के विषय में अहम फैसला लिया है। जिसके तहत किसी भी पद पर उम्मीदवारों की नियुक्ति 31 दिसंबर, 2018 तक बिना चरित्र प्रमाण की जांच किये प्रोविजनल आधार पर की जाएगी। और फिर प्रोविजनल आधार पर नियुक्त ऐसे उम्मीदवारों के चरित्र प्रमाण पत्र की जांच दो माह की अवधि के दौरान की जाएगी। यदि जांच में किसी प्रकार की कोई खामी पाई जाती है तो ऐसे उम्मीदवार को सेवा में नहीं रखा जाएगा।