चंडीगढ़ (हरियाणा) । हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने अपने चुनावी वायदे को पूरा करते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1800 रुपए से बढ़ाकर 2000 रुपए प्रतिमाह कर दिया है। यह बढ़ोतरी हरियाणा दिवस यानी 1 नवंबर माह से लागू होगी। इस बढ़ोतरी से पेंशन पाने वालों को वार्षिक 207 करोड़ का फायदा होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर वित्त विभाग ने मासिक पेंशन में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि भाजपा सरकार ने चुनाव के दौरान 2000 रुपये मासिक पेंशन का वादा किया था, जिसे एक साल पहले ही पूरा कर दिया गया है। अभी तक इन श्रेणियों को 1800 रुपए प्रतिमाह पेंशन मिल रही थी। कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि 1 नवंबर से विधवा पेंशन, नि:शक्त जन पेंशन, लाडली पेंशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता, बौना भत्ता और किन्नर भत्ता को भी 1800 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 2 हजार रुपए कर दिया है। उन्होंने बताया कि अब निराश्रित बच्चों को 900 रुपए प्रतिमाह की बजाय 1100 रुपए प्रतिमाह और स्कूल न जाने वाले दिव्यांग बच्चों को 1200 रुपए की बजाय 1400 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे ।
कैप्टन अभिमन्यु के अनुसार वर्तमान में हरियाणा में वृद्धावस्था पेंशन लेने वालों की संख्या 15,13,602 है। विधवा पेंशन पाने वाली महिलाओं की संख्या 6,73,629 और निशक्त पेंशन लेने वाले 1,53,789 हैं। लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ते के लाभार्थी 33,907 हैं और निराश्रित बच्चों की संख्या 2,11,403 है। इसी प्रकार अन्य पेंशन लेने वालों की संख्या करीब 9800 है। ऐसा माना जा रहा है कि मोहर लाल खट्टर की सरकार आगामी चुनाव को ध्यान में रखकर वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में किए गए अपने वादों को पूरा करने में लगी हुई है।