आप राशन कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप मध्य प्रदेश में ऑनलाइन राशन कार्ड की सूची देखना चाहते हैं तो नीचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करें-
राशन कार्ड की सूचि में अपना नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले नेशनल इन्फ़ोर्मटिक सेण्टर मध्य प्रदेश (NIC) की वेबसाइट की पेज पर जाना होगा।
इस पेज पर दिए हुए विकल्प BPL Register पर क्लिक करना है । फिर उसमें से विकल्प नए शामिल किये गए बीपीएल परिवारों की सूचि पर क्लिक करना है। इस पेज की फोटो देखिये नीचे:-
इस पेज पर दिए जिला, ग्राम पंचायत, स्थानीय निकाय, गाँव आदि विकल्पों को भरते ही सूची देखें का विकल्प आ जायेगा।
अब आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है, इस पेज का फोटो देखिये नीचे:-
जब आप सूची देखें पर क्लिक करेंगे तो राशन कार्ड की सूची खुल जाएगी। आप इसमें अपने वार्ड नम्बर के अंतर्गत अपने घर के पते और घर के मुखिया के नाम द्वारा राशन कार्ड की सूचि में अपना नाम देख सकते हैं। इस पेज की फोटो देखिये नीचे:-