आप राशन कार्ड का आवेदन, राशन कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। राशन कार्ड देश और राज्य की नागरिकता का परिचय पत्र भी होता है । अतः सरकार द्वारा प्रत्येक नागरिक के लिए राशन कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है।
सरकार द्वारा आय वर्ग के श्रेणी के अनुसार अलग-अलग रंग के राशन कार्ड जारी किये गए हैं।
- गरीबी रेखा से ऊपर (APL) राशन कार्ड का रंग गुलाबी ,
- गरीबी रेखा से नीचे (BPL) राशन कार्ड का रंग नीले रंग का ,
- अन्तोदय (AAY) राशन कार्ड का रंग पीले है। (इस वर्ग में बेसहारा वृद्ध ,बेरोजगार जिनका कोई निश्चित आय का साधन न हो अन्तोदय राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।)
राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
- मतदाता पहचान पत्र
- परिवार प्रमुख के नाम पर बिजली बिल
- सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग/ जारीकर्ता प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए बिल
- परिवार रजिस्टर में उल्लेखित नाम की प्रति
- आधार कार्ड की प्रतिलिपि
- टेलीफोन बिल की प्रतिलिपि
- किसी भी सरकारी / अर्ध-सरकारी एजेंसी द्वारा जारी किसी अन्य प्रासंगिक दस्तावेज
मध्य प्रदेश राशन कार्ड की सरकारी वेबसाइट- http://www.food.mp.gov.in
मध्य प्रदेश BPL/ AAY ऑनलाइन राशन कार्ड पंजीकरण करने की प्रक्रिया:-
इसके लिए आपको सबसे पहले बीपीएल परिवार पंजीकरण एवं प्रबंधन प्रणाली के वेबसाइट (http://samagra.gov.in/SamagraPortals/BPL/BPL_Register.aspx) का पेज खोलना होगा। इस पेज की फोटो देखिये नीचे:-
- अब आप ऊपर फोटो में दिए आप्शन के अनुसार बीपीएल/एएवाय रजिस्टर पर क्लिक करें।
- इसके बाद एमपी राशन कार्ड को देखने के लिए आपको संबंधित जिला, क्षेत्र, ग्राम पंचायत क्षेत्र और राशन कार्ड का प्रकार गुलाबी, नीला या पीला चुनना होगा।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद कैपचा कोड डालें और गो पर क्लिक कर दें
- अब आपके सामने एमपी राशन कार्ड सूची यानि चुने हुए राशन कार्ड के प्रकार की पूरी सूची दिखाई देगी। जो इस प्रकार होगी।
प्राप्त हुई सूची में आप अपने परिवार की आईडी, मुखिया का नाम, सदस्यों की संख्या और पता आदि की जानकारी देख सकते हैं।