हरियाणा पुलिस अत्याचार की शिकायत कहां करें-
- हरियाणा पुलिस ने किसी भी प्रकार का कोई भी अत्याचार या क्रूरता आपके की हो तो आप इसकी शिकायत पुलिस शिकायत प्राधिकरण में कर सकते हैं।
- अगर वहां भी उसका समाधान न हो तो अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं, ताकि दोषी को सजा दिलवाई जा सके।
हरियाणा पुलिस शिकायत प्राधिकरण में शिकायत कैसे करें-
- एक सादे कागज पर लिखा या टाईप किया हुआ पत्र केस अथवा घटना से संबंधित सभी सबूतों के साथ एक हलफनाम लगाकर अपने नाम से प्रदेश के पुलिस शिकायत प्राधिकरण को भेज सकते हैं।
- आप अपनी शिकायत गुमनाम या किसी अन्य नाम से न भेजें। और ऐसा करने से नहीं डरें।
- आप ईमानदारी से अपने साथ घटित घटना का पूरा विवरण नाम,पता व फोन नंबर सहित दें।
- जब तक आप शिकायत के लिए आगे नहीं आएंगे, सच के लिए आवाज नहीं उठाएंगे, तब तक ऐसे ही प्रताडि़त होते रहेंगे।
पुलिस शिकायत प्राधिकरण का पता, फोन नंबर-
हरियाणा राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण
पुरानी बिल्डिंग लोक निर्माण विभाग
(भवन व सडक़ें), सैक्टर-19बी चंडीगढ़-160017
फोन नंबर- 0172-2772244