किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी के दौरान यह ध्यान रखना चाहिए कि गिरफ्तारी या इन्ट्रोगेशन करने वाले पुलिस अधिकारियों के नाम और पद के टैग लगाए हुए हैं या नहीं? इसके अलावा इस बात की भी पुष्टि करनी कि पुलिस अधिकारियों द्वारा गिरफ्तारी या इन्ट्रोगेशन का प्रविष्टि पुलिस स्टेशन के रजिस्टर में उसी समय समांतर रूप से किया जा रहा है या नहीं?
- पुलिस अधिकारी अपनी सुविधा के लिए या आम हालात में भी किसी गिरफ्तार व्यक्ति को बेड़ियां या हथकड़ियां नहीं लगा सकता है।
- यदि पुलिस अधिकारी किसी कारण से हथकड़ियों का इस्तेमाल करता है तो उसे उसका पंजीकरण डेली डायरी रिपोर्ट में करना चाहिए।
- मजिस्ट्रेट की अनुमति के बिना किसी गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को कस्टडी से कोर्ट तक हथकड़ी पहनाकर कर यहां से वहां ले जाना मना है।