मध्य प्रदेश में पहले आपको अपनी जमीन से संबंधित कोई कागजात की आवश्यकता पड़ती थी तो आपको तहसील का चक्कर लगाना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नही है,आप घर बैठे स्वयं ऑनलाइन अपनी जमीन का खसरा निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गई प्रक्रिया का पालन करना होगा।
- इसके लिए सबसे पहले आप गूगल सर्च पर जाएं और वहां पर MP Bhulekh टाइप करें और इंटर Key प्रेस कर दें। ऐसा करते ही आपके सामने mpbhulekh.gov.in वेबसाइट का यूआरएल खुलकर आ जाएगा। अब आप mpbhulekh.gov.in पर क्लिक कर दें।
- mpbhulekh.gov.in पर क्लिक करते ही वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। इसके बाद अब आप वेबसाइट के तीसरे मीनू Free Services पर क्लिक करें।
- Free Services पर क्लिक करते ही आपके सामने कई प्रकार की नि:शुल्क सेवाएं दिखाई देने लगेंगी। अब इन सेवाओं में से आप खसरा पर क्लिक करें ।
- ऐसा करने पर आपके सामने खसरा विवरण भरने के लिए एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा। अब आप इसमें अपना जिला, तहसील, रा. नि. मं., पटवारी हल्का और गांव को सेलेक्ट करें। यदि आप जमीन के मालिक के नाम से खसरा का विवरण देखना चाहते हैं तो भू-स्वामी पर क्लिक करें। और इसके बाद भू-स्वामी का नाम सेलेक्ट कर लीजिए। यदि आप खसरा संख्या के द्वारा खसरा का विवरण देखना चाहते हैं तो खसरा संख्या पर क्लिक कीजिए। और फिर खसरा संख्या को सेलेक्ट कीजिए। इसके बाद अंतिम में आपको नीचे दिए गए कैप्चा को भरना होगा । कैप्चा को भरने के बाद अब विवरण देखें बटन पर क्लिक कर दें।
- विवरण देखें बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने खसरा का विवरण खुलकर आ जाएगा। यदि आप पूरा विवरण देखना चाहते हैं तो आप B1 बटन पर क्लिक करें।
- B1 बटन पर क्लिक करते ही खसरा का पूरा विवरण खुलकर आपके सामने आ जाएगा । आप चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।