बैंक जमा खाते खोलने की प्रक्रिया
- बैंक के किसी खाताधारी अथवा किसी व्यक्ति से परिचय करवाना होगा, जिसकी प्रतिष्ठा से बैंक सुपरिचित हो।
- उसी बैंक में दूसरा खाता खोलने के लिए दोबारा परिचय कराना जरुरी नहीं है ।
- पहला खाता खोलते समय बैंक को अपना फोटो भी देना होगा ।
- बैंक आपसे आयकर के पैन नंबर का विवरण भी मांग सकता है ।
बैंक ऋण के लिए खाते
- व्यापार तथा औद्योगिक कार्यों के लिए बैंक ऋम देते हैं ।
- मकान खरीदने या उसकी मरम्मत के लिए ऋण ,
- निजी वाहन, महंगे बिजली के सामान, महंगे इलेक्ट्रिक सामान तथा अन्य स्थायी घऱेलू वस्तुओं के लिए ऋण,
- विशेष उद्देश्यों जैसे शिक्षा आदि के लिए ऋण।