ऋण प्राप्त करने के तरीके
- आपकी बैंक में जमा राशि की जमानत राशि पर ऋण
- जेवरात, शेयर, जीवन बीमा पॉलिसी अथवा यूनिट ट्रस्ट के यूनिटों की जमानत के आधार पर ऋण
- आपके खाते पर अस्थायी ओवर ड्रॉफ्ट के रुप में ऋण
- क्रेडिट कार्ड के रुप में ऋण
ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया
- मकान खरीदने अथवा किसी बड़ी खरीद के लिए ज्यादा रकम का ऋण देने से पहले बैंक कुछ औपचारिकताएं पूरी करवा सकते हैं।
- बैंक आपकी वर्तमान आर्थिक स्थिति तथा ऋण चुकाने की क्षमता की पुष्टि करवा सकता है ।
- बैंक इन औपचारिकताओं/जांच/पुष्टि के कार्यों के लिए ब्याज के अलावा अलग से सेवा शुल्क लेगा।
- ऋण का भुगतान निर्धारित समय पर की जाने वाली निर्धारित रकम की किश्तों मे किया जाता है ।
- आप अपने बैंक खातों में जमा रकम, शेयरों, आभूषणों की जमानत पर ओवर ड्रॉफ्ट सुविधा अथवा ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं ।