बैंक क्या है?
बैंक एक वित्तीय संस्थान है , जिसकी प्राथमिक गतिविधि ग्राहकों के लिए भुगतान के ऐजेंट के रुप में में उधार लेने और उधार देने का कार्य करना है ।
बैंक में जमा खाते के प्रकार
- बचत खाते(Savings Accounts)
- आवर्ती खाते(Recurring Accounts)
- मियादी जमा खाते(Fixed Deposit Accounts)
1. बचत खाते(Savings Accounts)
- हर रोज के इस्तेमाल के लिए खुलवाया जाने वाला खाता
- इसमें कभी भी रकम डाली जा सकती है और निकाली जा सकती है ।
- ये खाते व्यापारिक उद्देश्य से नहीं खोले जाते हैं। इसलिए इस खाते से रकम निकालने पर बैंक कुछ पाबंदी लगाते हैं।
- एक सीमा से ज्यादा लेन-देन किए जाने प बैंक कुछ शुल्क भी लगा सकते हैं ।
- इन खातों पर हर छमाही पर ब्याज दिया जाता है ।
- आमतौर पर महीने की 10 तारीख से अंतिम तारीख के बीच खाते में न्यूनतम राशि पर ब्याज दिया जाता है ।
- जमाकर्ता महीने के पहले नौ दिन अपना पैसा इस्तेमाल कर सकता है और दसवें दिन उतनी ही रकम खाते में डालकर पूरे महीने का ब्याज पा सकता है ।
2. आवर्ती खाते(Recurring Accounts)
- हर महीने एक निष्चित रकम जमा कर आवर्ती खाता खोल सकते हैं।
- ये खाते एक निर्धारित अवधि के लिए खोले जाते हैं ।
- हर महीने जमा की जा रही रकम पर खाते की निर्धारित अवधि पूरी होने तक पूर्व निर्धारित दर से ब्याज मिलता है ।
3. मियादी जमा खाते(Fixed Deposit Accounts)
- इस खाते में एक निष्चित समय के लिए रकम जमा कर दी जाती है ।
- इसके लिए जमाकर्ता को मियादी जमा रसीद मिलती है।
- इस खाते में बचत खाते से ज्यादा ब्याज मिलता है ।
- इसमें ब्याज की दर जमा राशि की अवधि के दौरान नहीं बदलती है ।
- मियादी खाता एक से ज्यादा रखा जा सकता है और इसका ब्याज हर महीने हर तिमाही व्यक्ति के बचत/चालू खाते में जमा हो सकता है ।
- आपके मियादी/आवर्ती खाते का अपने नवीकरण होता रहेगा ताकि एक लंबी अवधि के बाद आपको एक बड़ी रकम मिल सके।
- कुछ बैंक हर महीने बदली जा सकने वाली किस्तों के आवर्ती खाते भी स्वीकार करते हैं ।
- अंधे और अनपढ़ लोग भी बैंकों में खाते खोल सकते हैं । उनके लिए विशेष सुविधाएं हैं तथा उन्हें धोखाधड़ी से बचाने के लिए विशेष प्रावधान हैं ।