कोरबा (छत्तीसगढ़) । पुलिस का एक और हैरान कर देने वाला अनोखा कारनामा सामने आया है। कोरबा के मस्तूरी क्षेत्र में एक युवक ने पुलिस द्वारा डीजल चोरी के आरोप में धमकाने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस इतने पर ही नहीं रुकी उसने मृतक के खिलाफ चोरी का केस भी दर्ज कर लिया। पुलिस के इस कारनामे से नाराज परिजनों ने मस्तूरी थाना अध्यक्ष से मिलकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की।
बताया जा रहा है कि कोरबा जिले के मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पेंड्री निवासी राकेश भास्कर का पुत्र आकाश भास्कर मंगलवार को कोरबा के पथर्रीपारा में रहने वाले अपने चाचा के घर घूमने गया था। इस दौरान मस्तूरी थाने के एएसआइ यदु आकाश की तलाश में पेंड्री स्थित उसके घर पहुंच गए। उन्होंने परिजन को बताया कि वह डीजल चोरी करने का आरोपित है। लिहाजा, उससे पूछताछ करनी है। एएसआई को परिजनों ने बताया कि आकाश अपने चाचा के यहां कोरबा गया हुआ है। इस पर एएसआई ने मोबाइल पर बात कराने के लिए कहा। परिजनों का आरोप है कि मोबाइल पर ही आकाश को एएसआई ने डीजल चोरी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की धमकी दी। इसकी वजह से आकाश बेहद घबरा गया और रात में ही चाचा के घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रामपुर पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। रामपुर पुलिस का कहना है कि आकाश के आत्महत्या करने की वजह की जांच अभी की जा रही है।
वहीं नाराज परिजन मस्तूरी थाना पहुंच गए और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने इस मामले के दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इधर, युवक की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ते देखकर मस्तूरी पुलिस ने लीपापोती शुरू कर दी है। पुलिस ने दर्रीघाट निवासी हाइवा संचालक दिलीप कुमार लोनिया की शिकायत पर गुरुवार को आकाश के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज कर लिया है। और कानूनी कार्यवाही शुरु कर दी।