चंडीगढ़ (हरियाणा)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा की भ्रष्ट प्रशासनिक व्यवस्था पर लगाम लगाने के लिए बड़ी पहल की है । मुख्यमंत्री ने अंत्योदय सरल प्लेटफार्म के माध्यम से बिना बिचौलियों के विभागीय योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ पहुंचाना शुरु कर दिया है। अंत्योदय सरल प्लेटफार्म के जरिए अब तक 32 लाख लोग 37 विभागों की 491 सेवाओं का लाभ प्राप्त कर चुके हैं। इसकी वजह से अब राज्य के लोगों को कार्यालयों के चक्कर काटने से भी छुटकारा मिल गया है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंत्योदय सरल प्लेटफार्म के माध्यम से आम लोगों को एक छत के नीचे योजनाओं का लाभ देने की व्यवस्था सुनिश्चित की है, जिसके नतीजों से लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं। वहीं मनोहर सरकार का दावा है कि यह सुविधा सूबे में पूर्व में प्रशासनिक व्यवस्था पर हावी दलाल संस्कृति पर बड़ा शिकंजा है। इससे पहले प्रदेश में लोग किसी योजना व सेवा का लाभ उठाने से पहले योजना को लेकर बेहतर जानकारी के अभाव होने, अलग-अलग के फार्म होने व उन्हें भरने में आने वाली परेशानियों में ही उलझा रहता था। जिससे उसे संबंधित योजना का लाभ मिलने में ही देरी हो जाती थी। जिसका फायदा बिचौलिए उठाते थे।
गौरतलब है कि जनवरी से मई 2019 तक 17 लाख आवेदन अलग-अलग माध्यम से विभिन्न विभागों की सेवाओं के लिए आम लोगों के द्वारा किए गए हैं। इसमें 47 फीसद आवेदन आनलाइन, 32 फीसद कामन सर्विस सेंटर और 21 फीसद आवेदन सरल केंद्रों के माध्यम से हासिल हुए हैं। इसमें जनवरी, फरवरी एवं मार्च माह में आनलाइन 70 फीसद, 57 फीसद एवं 44 फीसद आवेदन किए गए, जबकि अप्रैल एवं मई माह में कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से क्रमश: 42 और 40 फीसद आवेदन हुए हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि '' हरियाणा में सरल शासन व्यवस्था के लिए रोडमैप तैयार किया गया था, जिसके तहत आमजन को सरल, सभी जरूरी योजनाओं को पाबंद तरीके से लंबे समय तक चलने वाले शासन की आधारशिला रखी गई। इसके तहत सभी सरकारी योजनाओं को ऑनलाइन किया गया। हमने विभागों की कार्य क्षमता को बढ़ाने, भ्रष्टाचार मिटाने और समय-धन की बर्बादी रोकते हुए एक छत के नीचे लाभ मिलना सुनिश्चित किया है। अब नागरिकों को विभागीय कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं।