बरेली (उत्तर प्रदेश)। प्रदेश में खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगातार गाज गिरना जारी है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली रेंज के 25 नाकारा या दागी पुलिसकर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। इन सभी पुलिसकर्मियों की उम्र पचास साल से ज्यादा है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों उत्तर प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था को ठीक करने में लगे हुए हैं। योगी आदित्यनाथ ने निर्णय लिया है कि जो पुलिसकर्मी 50 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं और विभाग पर बोझ बने हुए हैं । ये बार-बार विभाग की बदनामी करवा रहे हैं, जिससे सरकार की छवि खराब हो रही है। ऐसे पुलिस वाले जो दागदार हैं, भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, नकारा हैं या उन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। ऐसे सभी पुलिस वालों को नौकरी से निकाल दिया गया है। डीआइजी रेंज की स्क्रीनिंग कमेटी में ऐसे पुलिस वालों की पहचान की गई थी। इसमें फरीदपुर सीओ के स्टोनो का काम देख रहे इंस्पेक्टर ब्रहमपाल सिंह, बदायूं में तैनात दारोगा नेमपाल सिंह, रोहित हुसैन, विजयपाल सिंह, शाहजहांपुर में तैनात दारोगा अशोक कुमार, सत्येंद्र कुमार, एएसआइ जयकिशन का नाम शामिल था। इनके अलावा बरेली जिले के छह पुलिसकर्मियों को भी अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गयी है। इनमें एसआइ महेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल शिवकुमार सिंह, प्रीतम सिंह, नन्हकी लाल, अयूब खां, गंगाराम शामिल हैं। इस अनिवार्य सेवानिवृत्ति में एक इन्स्पेक्टर, 5 सब इन्स्पेक्टर, 7 हेड कॉन्स्टेबल, 11 सिपाही समेत 25 पुलिसकर्मी शामिल हैं।' हालांकि ऐसे सभी कर्मचारियों को 3 महीने का एडवांस वेतन के साथ-साथ रिटायरमेंट की अन्य सभी सुविधाएं भी दी जाएंगी।