गुरुग्राम (हरियाणा) । किसी कवि ने अपनी कविता में कचहरी के बारे में क्या खूब कहा है-
भले डांट घर में तू बीबी की खाना
भले जैसे -तैसे गिरस्ती चलाना
भले जा के जंगल में धूनी रमाना
मगर मेरे बेटे कचहरी न जाना।
गुरुग्राम में ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक दुकानदार चोरी हुए अपने सामान को लेने के लिए कचेहरी जाने को तैयार नहीं है। पुलिस ने दुकानदार के चोरी हुए चारों डंडों को जब्त कर लिया है, लेकिन दुकानदार को उन डंडों को पाने के लिए अदालत से आदेश लाना पड़ेगा, जिसमें करीब छह हजार रुपए का खर्चा आएगा। जिससे वह बहुत हैरान व परेशान है।
आपको बता दें कि गुरुग्राम स्थित राजीव कॉलोनी में रहने वाला तिलक यादव जीवनी हार्डवेयर नाम से एक दुकान चलाता है। इस दुकान में 15 मई को चोरी हो गई थी। चोर 700 रुपए नगद, 3 टंकी और 4 लकड़ी के डंडे चोरी कर ले गए थे। तिलक यादव ने सदर थाने में केस दर्ज करवाया था। जिसके बाद सेक्टर-31 की क्राइम ब्रांच टीम ने प्रताप नगर कॉलोनी निवासी अजय उर्फ बेबी व राहुल को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया और उनसे दो सौ रुपए कीमत के चारों डंडों को बरामद कर लिया, जबकि ये चोर तीनों टंकियों को बेच कर सभी पैसों को नशे में उड़ा चुके थे। चोरों से बरामद चारों डंडे सदर पुलिस थाने में जमा हैं। पुलिस दुकानदार से कह रही है कि वह बरामद डंडा ले जाए, लेकिन दुकानदार इन डंडों को लेने ही नहीं आ रहा है। दरअसल इन डंडों को प्राप्त करने की प्रक्रिया इतनी पेचीदा है कि दुकानदार हैरान और परेशान है। आखिर वह क्या करे। दरअसल इन डंडों को वापस लेने के लिए दुकानदार को अदालत से आदेश लाना पड़ेगा। उसे इस आदेश को प्राप्त करने के लिए करीब 6000 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। गुड़गांव की अदालत के एक वकील का कहना है कि अदालत में सुपरदारी का आवेदन लगाना होता है। इसके लिए स्टैंप पेपर लगेगा। वकील फीस के तौर पर एक हजार रुपये से 5 हजार के बीच लेते हैं। कोर्ट से ऑर्डर लेकर थाने जाना होता है, जिसके बाद सामान पुलिस वापस करती है। सुपरदारी की इस पूरी प्रक्रिया में करीब 6 हजार रुपये तक खर्च होंगे।