छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश)। अमरवाड़ा के शासकीय पशु चिकित्सालय के प्रभारी पशु चिकित्सक को जबलपुर की लोकायुक्त पुलिस टीम ने 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। मवेशी का बीमा कराने के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनाने के एवज में किसान से रिश्वत मांगने का आरोप है।
आपको बता दें कि अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया गुमान निवासी हरिओम साहू ने अपने पालतू पशु का बीमा करवाया था। उनका कहना है कि उन्हें विभागीय योजना के तहत उसे लोन पर मवेशी मिले थे। जिनका बीमा कराने के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी। जब वह इसके लिए पशु चिकित्सालय प्रभारी डॉ. अनिल केवट के पास गए तो वह उनसे 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग करने लगे। इससे परेशान होकर उन्होंने जबलपुर लोकायुक्त से मामले की शिकायत कर दी । लोकायुक्त पुलिस टीम ने जब मामले की जांच की तो शिकायत सही पायी गयी । इसके बाद टीम ने पशु चिकित्सक को रंगेहाथ पकड़ने के लिए हरिओम साहू को रिश्वत देने की सलाह दी। इसके बाद शनिवार को हरिओम साहू पशु चिकित्सालय पहुंचे। और जैसे ही पशु चिकित्सक डॉ. अनिल केवट को चार हजार रुपए रिश्वत देने लगे तभी मौके पर मौजूद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आरोपी पशु चिकित्सक को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया।