रतलाम (मध्य प्रदेश)। भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाइयों बावजूद प्रदेश में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला उज्जैन के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का है। जहां लोकायुक्त पुलिस ने जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर चौहान को स्कूल संचालक से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया । जिला शिक्षा अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने जावरा तहसील के ग्राम बन्नाखेड़ा स्थित निजी स्कूल की मान्यता रद्द करने की धमकी देकर रिश्वत मांगी थी।
आपको बता दें कि उज्जैन जिले की जावरा तहसील के ग्राम बन्नाखेड़ा स्थित सांई पब्लिक स्कूल के संचालक सुखदेव पांचाल ने 2 मई को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन को शिकायत की थी। अपनी शिकायत में सुखदेव पांचाल ने बताया था कि जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर चौहान ने उनके स्कूल की मान्यता रद्द करने की धमकी देकर पहले 50 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। हालांकि दोनों के बीच बातचीत के बाद 30 हजार रुपए देने की बात तय हुई थी। लेकिन उन्होंने रामेश्वर चौहान को रिश्वत देने की बजाय मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस उज्जैन से कर दी । शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम डीएसपी शैलेंद्रसिंह ठाकुर के नेतृत्व में शनिवार दोपहर जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंची। और सुखदेव पांचाल से रामेश्वर चौहान को 15 हजार रुपए देने के लिए कहा। सुखदेव पांचाल ने जैसे ही रामेश्वर चौहान को 15 हजार रुपए दिए, वैसे ही इशारा मिलते ही लोकायुक्त पुलिस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और 15 रुपए जब्त कर लिए । हालांकि कुछ देर बाद रामेश्वर चौहान को जमानत पर रिहा कर दिया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।