रायपुर (छत्तीसगढ़) पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद पर 50 करोड़ रुपये की कथित अनियमितता के आरोप में शुक्रवार को केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक पद पर रहते हुए 50 करोड़ रुपये की कथित वित्तीय अनियमितता की है। अब इस मामले की जांच की जा रही है।
इस अस्पताल में वित्तीय अनियमितता के बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर का कहना है कि डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक कमल किशोर सहारे की शिकायत के आधार पर पुनीत गुप्ता के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। कमल किशोर सहारे ने अपनी शिकायत में कहा है कि पुनीत गुप्ता ने अपने कार्यकाल के दौरान 50 करोड़ रुपये की कथित वित्तीय अनियमितता की है। वहीं इस अनियमितता के मामले में रायपुर के एसएसपी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच समिति का गठन किया गया था। जांच समिति ने मामले की रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी। जिसके बाद रिपोर्ट हमें मिली है। शुक्रवार को इस मामले में पुनीत गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। और पूरे मामले की जांच चल रही है।