नई दिल्ली । दिल्ली में अब बदमाशों से पत्रकार भी सुरक्षित नहीं हैं। ताजा मामला दक्षिणी दिल्ली के न्यू फ्रैंड्स कालोनी थाना के पास का है, जहां 15.03.2019 को करीब 10.30 बजे शाम को टीवी पत्रकार वीरेंद्र प्रसाद द्विवेदी सड़क के किनारे अपने परिजनों से मोबाइल पर बात कर रहे तभी अचानक पीछे से दो बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारा और मोबााइल फोन छीनकर फरार हो गए।
इस घटना से परेशान टीवी पत्रकार जब न्यू फ्रैंड्स कालोनी के थाने पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों से अपनी आप बीती बतायी तो उसके बाद उनके साथ दो पुलिसकर्मी घटना स्थल पर आए और मुआयना करके वापस चले गए। टीवी पत्रकार ने जब पुलिकर्मियों से मोबाइल छीननेी की एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा तो पुलिसकर्मी आनाकानी करने लगे । उनका कहना था कि यदि आप छिनैती की एफआईआर दर्ज कराएंगे तो आपको बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। हालांकि टीवी पत्रकार की जिद के चलते पुलिसवाले छिनैती की एफआईआर दर्ज करने के लिए तैयार हो गए, लेकिन इंटरनेट के सर्वर के ठीक से काम न करने का हवाला देकर पुलिसकर्मियों ने एफआईआर को टाल दिया और कल आने की सलाह दी । जब टीवी पत्रकार ने तुरंत एफआईआर दर्ज करने की जिद की तो पुलिसकर्मियों ने अपने सीनियर अधिकारी से बात करने के लिए सलाह दी । टीवी पत्रकार जब सब इंस्पेक्टर के केबिन में पहुंचे तो वहां पर मौजूद सब इंस्पेक्टर ने समझाया और भरोसा दिलाया कि वह चोरी की एफआईआर दर्ज करवा दें, उन्हें उनका मोबाइल खोजने में मदद की जाएगी । ऐसी दशा में टीवी पत्रकार को मजबूरन चोरी की एफआईआर के लिए सहमत होना पड़ा । अब पुलिकर्मियों द्वारा 16.03.2019 की सुबह को एफआईआर की कॉपी लेने के लिए थाने पर बुलाया है।