वाराणसी (उत्तर प्रदेश) । दूर संचार विभाग के पेंशनधारकों के लिए राहत की खबर है, अब उन्हें बैंक, पोस्ट ऑफिस और लखनऊ का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। नियंत्रक संचार लेखा विभाग लखनऊ की उपशाखा वाराणसी में पेंशनधारकों की समस्याओं को देखते हुए विभाग ने मैनुअल कामकाज की बजाए ऑनलाइन का सहारा लिया है। अब इसके लिए ‘संपन्न’ सॉफ्टवेयर भी तैयार कर लिया है, जिसका 29 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभारंभ करेंगे।
आपको बता दें कि भारत दूर संचार विभाग के पेंशनधारकों को एक अक्तूबर 2000 के पहले उनकी पेंशन राशि को बैंक और पोस्ट ऑफिस के माध्यम से उनके खाते में भेजी जाती थी। इसकी वजह से दूर संचार विभाग प्रति वर्ष चार्ज के रूप में संबंधित बैंकों और पोस्ट आफिसों को मिलाकर 35 करोड़ रुपये देता था। इसमें अकेले लखनऊ कार्यालय से दो करोड़ रुपये जाते थे। इसको संज्ञान में लेते हुए विभाग ने ‘संपन्न’ सॉफ्टवेयर तैयार किया है। इसे तैयार करने में 2.77 करोड़ रुपये खर्च आया है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से अब संबंधित डीओटी के पेंशनधारकों के खाते में ऑनलाइन पेंशन भेज दी जाएगी। यह सुविधा पूर्वांचल के वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, देवरिया, प्रतापगढ़, सोनभद्र समेत 18 जनपदों के पेंशनधारकों को दी जाएगी। नियंत्रक संचार लेखा विभाग की उपशाखा एक दिसंबर से वाराणसी में खोली गई है। इसके अलावा इन पेंशनधारकों को निर्धारित सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन जीवित प्रमाण पत्र देने की भी सुविधा प्रदान कर दी गई है।