मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)। मुजफ्फरनगर में जंगलराज का एक हैरतअंगेज नमूना सामने आया है, जहां कम राशन देने का विरोध करने पर दुकानदार ने एक 75 साल की बुजर्ग महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने दुकान मालिक सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। ग्रामीणों ने कई घंटों तक पुलिस को शव नहीं सौंपा। हालांकि, काफी मशक्कत के बाद अधिकारी लाश को अपने कब्जे में कर सके और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला के बेटे भूरा की द्वारा दर्ज करायी गयी एफआईआर के मुताबिक महिला का नाम आसी है जो सरकारी राशन की दुकान पर राशन लेने गई थी। इस दौरान उसने दुकानदार से कम राशन दिए जाने की शिकायत की। इस पर आरोपी दुकानदार से उसकी कहासुनी हो गई। इस पर दुकानदार भड़क गया और उसने अपने दो साथियों के साथ तैश में आकर बुजुर्ग महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों ने बताया की दुकानदार शमीम से जब आसी ने शिकायत की तो उसने गुस्से में महिला का सिर दीवार से भिड़ा दिया। सूचना मिलने पर आसी के घर वाले पहुंचे, उस वक्त वो खून से लथपथ थी। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया। पुलिस को शव का पोस्टमार्टम कराने में भारी जद्दोजहद करनी पड़ी। हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने शव को पुलिस को सौंपा और फिर इसे पोस्ट मॉर्टम के लिए भेजा गया।
सर्किल अधिकारी (सीओ) मोहम्मद रिजवान ने बताया कि महिला के बेटे भूरा की एक शिकायत पर दुकान के मालिक नसीम सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले के दो अन्य आरोपी शमीम और जानू हैं। मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला की मौत पीटाई से हुई है या फिर इसका कोई दूसरा कारण है। वहीं मामले को लेकर मौके पर मौजूद लोगों के साथ साथ अन्य लोगों से पूछताछ की जी रही है।