बरेली (उत्तर प्रदेश)। बरेली के ब्लॉक रामनगर में शौचालय निर्माण को लेकर एक अऩोखी घटना सामने आयी है, जहां के किटौना गांव में शौचालय की बकाया राशि को लेकर नाराज ग्रामीणों ने बीडीओ आफिस में धावा बोल दिया। हालात बिगड़ता देख बीडीओ मौके से भाग निकले, जब ग्रामीणों ने उन्हें भागता देखा तो दौड़ा लिया। इस दौरान ब्रजपाल नाम का ग्रामीण उनकी गाड़ी की बोनट पर लटक गया, लेकिन बीडीओ पंकज कुमार गौतम ने गाड़ी नहीं रोकी। वहीं ब्रजपाल करीब चार किमी तक चलती गाड़ी पर लटका रहा। हालांकि चार किलोमीटर दूर जाकर बीडीओ ने गाड़ी रोकी, तब कहीं जाकर ब्रजपाल गाड़ी से उतर सका। घटना के बाद बीडीओ ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी और पूरे घटनाक्रम से डीएम को अवगत कराया। हालांकि ग्रामीण ब्रजपाल की तरफ से भी मामले की शिकायत दर्ज करायी गयी है। अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
आपको बता दें कि रामनगर ब्लॉक से करीब पांच किमी दूर किटौना गांव पड़ता है। गांव में 105 शौचालयों के निर्माण के लिए पात्र लाभार्थी चयनित हुए थे। जिनके खाते मे छह-छह हजार रुपए आए। इनमें 70 लोगों ने ही निर्माण कराया, वो भी मानकों के अनुरूप नहीं है। इसके चलते शौचालय निर्माण की अगली किश्त नहीं भेजी गई थी। ये लोग पिछले कई दिनों से शौचालय को लेकर हंगामा कर रहे थे। बुधवार को एक बार फिर शेष भुगतान को लेकर गांव के ब्रजपाल के साथ आधा दर्जन से अधिक लोग ब्लॉक पहुंचे और रकम न जारी करने और निर्माण न कराए जाने पर हंगामा शुरू कर दिया।
बीडीओ पंकज कुमार गौतम का कहना है कि कई दिनों से किटौना के लोग ब्लॉक पर आकर हंगामा कर रहे हैं। आज तो हद ही हो गई। जब शराब के नशे मे कई लोग आए और हमलावर हो गए। ग्रामीण ब्रजपाल आते ही गाली-गलौज करने लगा। मेज पर रखे कई कागज फाड़ दिए। और मउ गांव में भी जाकर घेर लिया। जब वहां से भागा तो गाड़ी पर चढ़ गया। ऐसी हालत मे कैसे काम करें। मानक के अनुरूप काम नही हुआ है और हमसे पेमेंट मांग रहे हैं। डीएम को पूरा मामला बता दिया है। ऐसी स्थिति मे कोई कर्मचारी काम नही कर सकता। पूरे मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
वहीं घटना से भड़के ग्रामीण बीडीओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने आंवला थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। गांव वालों के समर्थन में कैबिनेट मंत्री के भाई और सैकड़ो लोगों ने बखेड़ा कर दिया। किटौना गांव के लोगों ने बीडीओ पर रिश्वत मांगने और शौचालय निर्माण की रकम रोकने का आरोप लगाया है। अब मामले का खुलासा पूरी जांच के बाद ही होगा।