रांची (झारखंड)। आप अभी भी ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं तो जरा सावधान हो जाएं। पुलिस के बार-बार समाझाने के बावजूद यदि हेलमेट के बिना वाहन चलाते हुए पकड़ गए तो आपको मंहगा पड़ सकता है। गुरुवार को पुलिस ने रांची शहर के दर्जनों चौराहों पर चेक पोस्ट लगाया और बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों की धरपकड़ शुरू कर दी। इस चेकिंग के दौरान 100 से अधिक लोग पकड़े गए। बिना हेल्मेट बाइक चला रहे सैकड़ों लोगों से जुर्माना वसूला गया। पुरुलिया रोड में कई स्कूल होने की वजह से भारी संख्या में स्टूडेंट्स का मूवमेंट होता है। ऐसे में सबसे अधिक पुलिस पुरुलिया रोड में ही जमी रही। इसमें 50 से अधिक स्कूटी और बाइक सवारों को बिना हेलमेट पकड़ा गया। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे शहर में हड़कंप मच गया। पुरुलिया रोड में कुछ लोगों ने हंगामा भी किया, लेकिन पुलिस की शख्ती के आगे उनकी एक न चली और उन्हें जुर्माना भरना पड़ा।