देहरादून (उत्तराखंड)। यदि आप डाइविंग लाइसेंस बनवाने जा रहे हैं तो आपके लिए परिवहन विभाग एक अच्छी खबर लेकर आया है। अब आपको लाइसेंस बनवाने के लिए अंगूठा नहीं लगाना होगा। परिवहन मुख्यालय ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अंगूठे का निशान लगाने की व्यवस्था को बंद करने का फैसला लिया है। इसके लिए परिवहन विभाग ने राष्ट्रीय सूचना केंद्र को पत्र लिखा है।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सारथी एप्लीकेशन में बायोमीट्रिक कैप्चरिंग को स्थानीय स्तर पर डेटाबेस रखे जाने को आधार एक्ट के प्राविधान के अनुसार विधि सम्मत नहीं माना है। इस संबंध में केंद्र सरकार ने 27 जुलाई को पत्र भी जारी किया था। इसमें सारी बातों का हवाला दिया गया है। सारथी के तहत लिए जो थंब इंप्रेशन लिए जा रहे हैं, वह अवैध हैं। इस संबंध में परिवहन मुख्यालय की तरफ से सभी आरटीओ और एआरटीओ को भी पत्र भेजा गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार राज्य स्तर (सॉफ्टवेयर एनआईसी ने विकसित किया है) पर थंब इंप्रेशन को बंद नहीं किया जा सकता है, ऐसा करने पर लाइसेंस बनने की पूरी प्रक्रिया ही प्रभावित हो जाएगी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पहले ही अंगूठे का निशान (थंब इंप्रेशन) बंद करने का आदेश हो चुका है।