Main Menu

4 किलो चांदी हड़पने वाला दारोगा-सिपाही गिरफ्तार

4 किलो चांदी हड़पने वाला दारोगा-सिपाही गिरफ्तार

सीतामढ़ी (बिहार) । एक दारोगा ने घूसखोरी का एक नायाब तरीका ढूंढ निकाला है, जिसे सुनकर सभी हैरान हैं। सीतामढ़ी शहर में तैनात दारोगा ने एक आभूषण कारोबारी को डरा धमका कर उससे घूस के रुप में चार किलो चांदी हड़प ली। और बाद में चार सिपाहियों के साथ मिलकर एक-एक किलो चांदी आपस में बांट लिया। हालांकि पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर आरोपी दारोगा अर्जुन राय को तीन सिपाहियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। 

महाराष्ट्र में मुंबई के रहने वाले पीड़ित सचिन दिलीप धारगे का कहना है कि उनका पूरा परिवार कई वर्षों से सीतामढ़ी शहर के शंकर डेयरी गली में रह रहा है। वहीं पर उनका परिवार चांदी साफ करने का काम करता है। वे लोग सोनापट्टी के आभूषण दुकानदार से चांदी लेते हैं, जिसे साफ करके वापस दे देते हैं। उन्हें एक किलो चांदी की सफाई के बदले पांच सौ रुपये मिलते हैं। आगे उन्होंने बताया कि उनके भाई देवनाथ धारगे और अक्षय धारगे सफाई के लिए दुकानदारों से 12 किलो चांदी लेकर 31 अगस्त की रात को अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, इसी दौरान पैंथर मोबाइल के जवान गोपाल कुमार ने शहर के कोट बाजार से दोनों को 12 किलो चांदी के साथ पकड़ लिया। इसके बाद गोपाल कुमार उनको थाने ले जाने की बजाए रिंग बांध पीली कुटी स्थित मंदिर में ले गया। जहां उन दोनों को खूब डराया और धमकाया। इसके कुछ देर बाद ही दारोगा अर्जुन राय के साथ जवान पंकज कुमार और कमल कुमार भी वहां पहुंच गए। सभी ने मिलकर दोनों भाइयों को जमकर डराया-धमकाया और फिर धारगे बंधुओं से चार किलो चांदी हड़प लिया। इतना ही नहीं दोनों भाइयों को चेतावनी दी कि यदि आगे से इस शहर में कारोबार करना है तो उन्हें घूस देनी ही पड़ेगी। और बाद में दारोगा समेत सभी पुलिस कर्मियों ने एक-एक किलो चांदी आपस में बांट लिया।

वहीं पुलिसवालों की इस गुंडागर्दी से हैरान और परेशान सचिन दिलीप धारगे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय और पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मुख्यालय हरकत में आया और पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच कर, कार्रवाई करने का आदेश दिया। पुलिस अधीक्षक ने सचिन दिलीप धारगे और उनके दोनों भाइयों को अपने कार्यालय में बुला कर घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस पूछताछ के दौरान दारोगा अर्जुन राय, पैंथर मोबाइल के जवान गोपाल कुमार, पंकज कुमार और कमल कुमार का नाम सामने आया। इसके बाद उन्होंने सचिन दिलीप धारगे के भाइयों से दारोगा और तीनों जवानों की पहचान कराई। और फिर बुधवार की रात पुलिस अधीक्षक कुमार नगर थाना पहुंचकर चारों पुलिस कर्मियों से घटना के विषय में जानकारी ली। उनके निर्देश पर पुलिस टीम ने दारोगा और जवानों के आवास पर छापा मारकर चार किलो चांदी बरामद कर लिया। इसके बाद दारोगा अर्जुन राय, पैंथर मोबाइल के जवान गोपाल कुमार, पंकज कुमार और कमल कुमार को गिरफ्तार कर, उनके खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।

नागरिक का मौलिक कर्तव्य

(क) संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्र्गान का आदर करें। 

(ख) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आन्दोलन प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शो को हृदय में संजोए रखें व उनका पालन करें।

(ग) भारत की प्रभुता एकता व अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण बनाये रखें। 

(घ) देश की रक्षा करें और आवाह्न किए जाने पर राष्ट् की सेवा करें। 

(ङ) भारत के सभी लोग समरसता और सम्मान एवं भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करें जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग के भेदभाव पर आधारित न हों, उन सभी प्रथाओं का त्याग करें जो महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध हों।

(च) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा का महत्त्व समझें और उसका परिरक्षण करें। 

(छ) प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन, झील,नदी वन्य प्राणी आदि आते हैं की रक्षा व संवर्धन करें तथा प्राणी मात्र के प्रति दयाभाव रखें।

(ज) वैज्ञानिक दृष्टिकोण मानवतावाद व ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें । 

(झ) सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखें व हिंसा से दूर रहें। 

(ञ) व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में सतत उत्कर्ष की ओर बढ़ने का प्रयास करें, जिससे राष्ट्र प्रगति करते हुए प्रयात्न और उपलब्धि की नई ऊँचाइयों को छू ले।

(ट) यदि आप माता-पिता या संरक्षक हैं तो 6 वर्ष से 14 वर्ष आयु वाले अपने या प्रतिपाल्य (यथास्थिति) बच्चे को शिक्षा के अवसर प्रदान करें।

बंदी (कैदी) का अधिकार