अमेठी (उत्तर प्रदेश)। अभी मथुरा में शिकायत न लिखने पर दंपति के आत्मदाह करने की तपिश कम भी नहीं हुई थी कि अमेठी में एक और पुलिसकर्मी का शर्मनाक कारनामा सामने आया है। एक गरीब महिला ने आरोप लगाया है कि वह जमीनी विवाद के संबंध में शिकायती पत्र लेकर जामो थाने पहुंची तो वहां तैनात एक सिपाही राकेश सिंह ने कार्रवाई के नाम उससे शारीरिक संबंध बनाने या 40 हजार रुपये घूस देने की मांग की। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है । हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने महिला थानाध्यक्ष को मामले की जांच सौंप दी है।
आपको बता दें कि रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें महिला बता रही है कि भूमि विवाद के संबंध में वह शिकायती पत्र लेकर वह जामो थाने पहुंची तो उसकी मुलाकात सिपाही राकेश सिंह से हुई। सिपाही ने शिकायती पत्र लेकर मौके का निरीक्षण करने की बात कहकर उसे घर भेज दिया। इसके बाद वह गांव पहुंचा और विवादित स्थल का मुआयना किया। और फिर उसके पक्ष में रिपोर्ट लगाने के लिए पहले महिला को अपने कमरे पर आकर खाना बनाने को कहा। जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो सिपाही ने कहा इसका तुम्हें जुर्माना भरना होगा। जब महिला ने सिपाही से जुर्माने के बारे में पूछा तो उसने कहा कि या तो मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ या फिर 40 हजार रुपए का आर्थिक लाभ पहुंचाओ। वहीं सोशल मीडिया के महिला के इस वीडियो के वायरल होने के जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक डा. ख्याति गर्ग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले एक दूसरी ने महिला ने भी सिपाही राकेश सिंह पर 40 हजार रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया था।