देहरादून (उत्तराखंड) । यदि आप बार-बार अपने आधार कार्ड को अपडेट करवा रहे हैं तो आपके लिए यह बहुत ही आवश्यक सूचना है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) का कहना है कि यदि आप आधार में एक से अधिक बार जन्मतिथि, नाम, पता और जेंडर अपडेट करवाते हैं तो आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के दिल्ली स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में जाना पड़ेगा। वहां पर आपके सभी दस्तावेजों को चेक किया जाएगा। इसके बाद ही आपका आधार कार्ड अपडेट होगा।
आपको बता दें कि यूआईडीएआई दिल्ली के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप कुमार सोमवार को देहरादून पहुंचे, जहां उन्होंने आधार अपडेशन से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जन्मतिथि में केवल एक बार ही संशोधन कराया जा सकता है। नाम, जेंडर में भी एक बार ही संशोधन कराया जा सकता है। यदि जन्मतिथि, नाम और जेंडर में किसी में भी इससे अधिक बार संशोधन कराने का प्रयास किया जाएगा तो इसके लिए अब वेरिफिकेशन की प्रक्रिया लागू कर दी गई है। यदि आप निर्धारित सीमा से अधिक बार संशोधन करवाते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको यूआईडीएआई के दिल्ली स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचना होगा। वहां आपको अपने सभी दस्तावेज दिखाने पड़ेंगे । इसके बाद ही आपके आधार अपडेशन पर फैसला होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि यदि किसी भी फील्ड में आधार अपडेट कराना है तो उसके लिए ओरिजनल दस्तावेज होने जरूरी हैं।