शिमला (हिमाचल प्रदेश) । पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर प्रदेशभर में जारी महासंग्राम के बीच नई खबर सामने आयी है। जिसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार प्रदेश के हजारों कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विचार कर रही है। पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से पत्र वित्त सचिव को भेजा गया है। इस पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली पर विचार कर रहे हैं।
कर्मचारियों के महासंघ के प्रधान गजिंद्र ठाकुर ने बताया कि दो दिन पहले ही उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय से वित्त सचिव को भेजा गया पत्र प्राप्त हुआ। जिसमें सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली के मामले का जिक्र किया गया है। इस पत्र से साफ जाहिर हो रहा है कि सरकार हजारों कर्मचारियों की मांग को पूरा करने पर विचार कर रही है।
आपको बता दें कि वर्ष 2003 के बाद नियु्क्त कर्मचारियों को पेंशन सेवा का लाभ देने का प्रावधान खत्म कर दिया गया है। इसको लेकर कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। जबकि सोमवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा था कि प्रदेश की वित्तीय हालत ठीक नहीं है। देश के सभी राज्यों ने नई पेंशन योजना अपनाई है, इसलिए हिमाचल में भी यही पॉलिसी है। जब विधायक रमेश धवाला और राकेश सिंघा ने पेंशन योजना को लेकर कमेटी गठित करने की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार इस सुझाव पर विचार कर सकती है।