जयपुर (राजस्थान)। वसुंधरा राजे सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं एवं साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों के लिए रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा का तोहफा दिया है। अब राजस्थान राज्य पथ निगम यूपीएससी, आरपीएससी और आरएसएमएसएसबी की ओर से आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं के साक्षात्कार के लिए जाने वाले मूल निवासी प्रतियोगियों को साधारण व एक्सप्रेस बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। राजस्थान पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष राजहंस उपाध्याय ने गुरूवार को इस संबंध में आदेश जारी किया।
इस सुविधा को लेने के लिए यूपीएससी, आरपीएससी और आरएसएमएसएसबी की ओर से आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं के साक्षात्कार में शामिल होने वाले प्रतियोगियों को बुकिंग काउंटर और परिचालक को परीक्षा प्रवेश पत्र, एवं राजस्थान का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र दिखाना होगा। इसके बाद परिचालक नि:शुल्क टिकट जारी कर प्रतियोगी को साक्षात्कार पत्र में वर्णित स्थान से साक्षात्कार के स्थान तक आने-जाने की नि:शुल्क प्रदान करेगा। प्रतियोगियों को यह सुविधा केवल साधारण और द्रुतगामी बसों में ही दी जाएगी। डीलक्स और वातानुकूलित बसों में यह सुविधा देय नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि वसुंधरा राजे सरकार ने इससे पहले वृद्धजनों के लिए नि:शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की थी । हालांकि माना जा रहा है कि वसुंधरा सरकार ने आगामी चुनाव को देखते हुए युवा मतदाताओं को लुभाने के लिए यह कदम उठाया है।