आप आनलाइऩ सिर्फ दो मिनट में ही नंबर प्लेट पर दिए गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का पता लगा सकते हैं।
परिवहन विभाग के वेबसाइट (RTO Vehicle Information app) के माध्यम से किसी भी गाड़ी से सम्बंधित जानकारी जैसे- गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, गाड़ी मालिक का नाम, रजिस्ट्रेशन डेट, मॉडल, क्लास, इंजन नंबर और चेसिस नंबर इत्यादि की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
RTO Vehicle Information app को आप https://play.google.com/store/apps/details?id=com.suitableapps.vehicleinfo&hl=en (गूगल प्ले स्टोर) से डाउनलोड कर सकते हैं।
- इस Android App को डाउनलोड करने के बाद इसे install कर लें, फिर App को ओपन करें
- इसके बाद vehicle Information बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद जो स्क्रीन आपके सामने आएगी। उसमें आपको गाड़ी नंबर डालना होगा जिसके बाद आपको वहां से सम्बंधित उपरोक्त जानकारी मिल जायेगी।
आरटीओ विभाग में सभी तरह के वाहनों की लिस्ट और अन्य सूचनाएं ऑनलाइन जाने से वाहन मालिकों को कई फायदे होंगे।
- वाहन मालिकों को आसानी से मिलेगी सूचनाएं।
- लोगों को लेट फीस नहीं देनी होगी
- लर्निग डीएल वालों को फिर से लर्निग नहीं बनवाना होगा
- कार्यालय में अधिक भीड़ नहीं लगेगी