Main Menu

SMS से वाहन के मालिक का पता करें

SMS से वाहन के मालिक का पता करें

आप पुरानी गाड़ी खरीदने जा रहे है, तो आप उस गाड़ी की सही जानकारी जानना चाहेंगे। जैसे- उसके असली मालिक कौन हैं, रजिस्ट्रेशन कहाँ से हुआ है, टैक्स कब तक अदा किया गया है आदि। आपके लिए ऐसी जानकारी प्राप्त करना अब बहुत आसान हो गया है। बस एक एसएमएस करने की जरूरत है। उसके बाद पूरी डिटेल आपको अपने मोबाइल की स्क्रीन पर मिल जाएगी। दिन हो या रात लोग किसी भी वक्त संबंधित नंबर पर मैसेज करके वाहन की पूरी डिटेल ले सकेते हैं। सुविधा से वाहनों की खरीद-फरोख्त में होने वाले फर्जीवाड़े पर भी लगाम लगेगी। 

एसएमएस ऐसे करें- (-एसएमएस नंबर टोल फ्री नहीं है)

एसएमएस में लिखें- VAHAN <Registration Number> और भेज दें 7738299899 पर। 

उदाहरण-

एसएमएस में लिखें- VAHAN UP 05 R 1234

इस एसएमएस के बाद आपको गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के क्षेत्र, गाड़ी के मालिक, गाड़ी के प्रकार, आर सी और टैक्स भुगतान के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। 

आपको प्राप्त जानकारी इस प्रकार होगी- 

UP 05 R 1234 [LUCKNOW, UP]

Owner:1- Mr. Vijai

Vehicle:Paission (Petrol) Motor Cycle

RC/FC Expiry: 01-Jan-18

MV Tax upto: Lifetime

नागरिक का मौलिक कर्तव्य

(क) संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्र्गान का आदर करें। 

(ख) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आन्दोलन प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शो को हृदय में संजोए रखें व उनका पालन करें।

(ग) भारत की प्रभुता एकता व अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण बनाये रखें। 

(घ) देश की रक्षा करें और आवाह्न किए जाने पर राष्ट् की सेवा करें। 

(ङ) भारत के सभी लोग समरसता और सम्मान एवं भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करें जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग के भेदभाव पर आधारित न हों, उन सभी प्रथाओं का त्याग करें जो महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध हों।

(च) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा का महत्त्व समझें और उसका परिरक्षण करें। 

(छ) प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन, झील,नदी वन्य प्राणी आदि आते हैं की रक्षा व संवर्धन करें तथा प्राणी मात्र के प्रति दयाभाव रखें।

(ज) वैज्ञानिक दृष्टिकोण मानवतावाद व ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें । 

(झ) सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखें व हिंसा से दूर रहें। 

(ञ) व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में सतत उत्कर्ष की ओर बढ़ने का प्रयास करें, जिससे राष्ट्र प्रगति करते हुए प्रयात्न और उपलब्धि की नई ऊँचाइयों को छू ले।

(ट) यदि आप माता-पिता या संरक्षक हैं तो 6 वर्ष से 14 वर्ष आयु वाले अपने या प्रतिपाल्य (यथास्थिति) बच्चे को शिक्षा के अवसर प्रदान करें।

बंदी (कैदी) का अधिकार