राजस्थान के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग ने राजस्थान राशन कार्ड सूची 2018 को जिलेवार जारी किया है । जिन लोगों ने राजस्थान राशन कार्ड के लिए नए पंजीकरण किए हैं, वे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की योग्य सूची में अपना नाम जांच सकते हैं।
ऑनलाइन सूची देखने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान सरकार खाद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के आधिकारिक वेबसाइट http://food.raj.nic.in/VillageList.aspx पर जाना होगा। इसके बाद महत्वपूर्ण लिंक के अंतर्गत जिलेवार गाँव की सूची के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इस पेज की फोटो को नीचे दिया गया है-
अब ऑनलाइन सूची का दूसरा पेज खुल जायेगा, इस पेज पर जिले के विकल्प के अंतर्गत अपने जिले के नाम का चुनाव करना होगा, फिर आपके सामने गाँव की सूची खुल जाएगी।
गांव के पेज की फोटो को नीचे देखें-
आप जिले के अंतर्गत APL/ BPL /EPL श्रेणी के अनुसार राशन कार्ड का रिपोर्ट देखने के लिए सीधे http://food.raj.nic.in/DistrictWiseCategoryDetails.aspx लिंक पर क्लिक करें।
राशन कार्ड का रिपोर्ट कार्ड के पेज की फोटो को नीचे दिया गया है-
इस पेज से आप अपना राशन कार्ड नंबर जाँच सकते हैं।
यदि आपका राशन कार्ड पहले से बना हुआ है तो अपना नाम राशन कार्ड सूची 2018 में ऑनलाइन जांचने के लिए लिंक का प्रयोग करें-
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा, जिसमें फॉर्म में मांगी गयी जानकारी भरने के बाद नीचे दिए हुए विकल्प खोजें पर क्लिक करके आप अपना नाम राजस्थान राशन कार्ड सूची 2018 ऑनलाइन में देख सकते हैं।
इस पेज की फोटो को नीचे दिया गया है-