पासपोर्ट तीन प्रकार के होते हैं
- नियमित पासपोर्ट- नेवी ब्लू कलर का ये पासपोर्ट साधारण यात्रा के लिए जारी किया जाता है । जैसे अवकाश और व्यापार संबंधी दौरे के लिए।
- डिप्लोमैडिक पासपोर्ट- मेरुन कलर का ये पासपोर्ट भारतीय डिप्लोमैट, वरिष्ठ स्तर के सरकारी अधिकारियों और डिप्लोमैटिक कुरियर को जारी किया जाता है।
- शासकीय पासपोर्ट- सफेद रंग का ये पासपोर्ट आधिकारिक कार्य से जाने वाले भारतीय अधिकारियों को जारी किया जाता है ।
पासपोर्ट फार्म दो तरह के होते हैं
- फार्म नंबर -1 इस फार्म का इस्तेमाल नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करने, समय सीमा खत्म हो चुके पासपोर्ट को फिर से ईश्यू कराने, खोए या फटे हुए पासपोर्ट के बदले नया पासपोर्ट लेने, नाम या फोटो में तब्दीली या फिर पासपोर्ट के पेज खत्म होने पर किया जाता है । बच्चों के पासपोर्ट के लिए भी इसी फार्म का इस्तेमाल किया जाता है ।
- फार्म नंबर-2 इस फार्म का इस्तेमाल पासपोर्ट को रिन्यू कराने , पुलिस अनापत्ति प्रमाण पत्र, ईसीआर(इमिग्रेशन चेक रिक्वायर्ड ) हटवाने, पति/पत्नी का नाम शामिल कराने , पते में बदलाव आदि कराने के लिए किया जाता है ।