आइए जानते हैं वो 10 जरूरी काम कौन से हैं, जिनको आप बिना पैन कार्ड के नहीं कर सकते हैं:-
- बैंक अकाउंट खोलना या फिक्स डिपॉजिट करवाना
- प्रॉपर्टी खरीदना
- होटल का बिल पेमेंट करना
- शेयर, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड या डिबेंचर खरीदना
- बैंक में एक दिन में 50 हजार या उससे ज्यादा रकम जमा कराना
- गाड़ी खरीदना
- आपने कहीं से कोई फीस ली है या कमाई की हो। यदि आपने ऐसा नहीं किया तो टीडीएस कटेगा
- प्री-पेड मनी, वॉलेट या उपहार का इस्तेमाल करना। 50 हजार या उससे ज्यादा की ट्रांजेक्शन पर पैन डीटेल देनी पड़ेगी
- विदेश यात्रा के लिए हवाई टिकट बुक करना
- क्रेडिट, डेबिट कार्ड या डीमैच अकाउंट के लिए अप्लाई करना