आप बहुत आसानी से पैन कार्ड ऑनलाइन बनवा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन ही सारे फॉर्म भर सकते हैं, लेकिन आपको सारे दस्तावेज को इनकम टैक्स ऑफिस के पास पोस्ट करना होगा। तभी आवेदन की प्रक्रिया पूरी होगी। वेबसाइट पर फॉर्म भरने के बाद आप अपने आवेदन को पैन कार्ड ऑफिस भेज दें। इसके बाद आपके आवेदन को प्रोसेस किया जाता है और कार्ड को आपके घर के पते पर भेज दिया जाता है।
यदि आप कहीं पर फंस गए और ज्यादा जानकारी चाहिए तो इस हेल्पलाइन नंबर (18001801961) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पैन कार्ड आवेदन के लिए दस्तावेज
आवेदन करने के लिए आपको PAN Services Unit की वेबसाइट पर कई डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरूरत पड़ेगी। आपको पहचान पत्र, पते का सबूत, जन्मतिथि प्रमाण पत्र और फोटोग्राफ अपलोड करना होगा। नीचे दिए गए हर सेक्शन में से आपको एक डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी निकालने की जरूरत पड़ेगी।
पैन कार्ड बनवाने के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- फोटो वाला राशन कार्ड
- आर्म्स लाइसेंस
- केंद्र सरकार या राज्य सरकार या किसी पीएसयू द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
- तस्वीरों वाला पेंशन कार्ड
- सेंट्रल गवर्मेंट हेल्थ सर्विस स्कीम कार्ड या एक्स सर्विसमेन कॉन्ट्रिब्यूट्री हेल्थ स्कीम फोटो कार्ड
- सांसद या विधायक या पार्षद या गैजेटेड अफसर द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ पहचान पत्र का सर्टिफिकेट
पैन कार्ड के पते के लिए प्रमाण
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- पति/पत्नी का पासपोर्ट
- पोस्ट ऑफिस पासबुक जिसमें आवेदक का पता दिया हो
- लेटेस्ट प्रॉपर्टी टैक्स एसेसमेंट ऑर्डर
- सरकार द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र
- केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी एलोटमेंट लेटर ऑफ अकोमडेशन (3 साल से पुराना नहीं)
- प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन
- सांसद या विधायक या पार्षद या किसी गैजेटेड अफसर द्वारा हस्ताक्षर एड्रेस सर्टिफिकेट
- कंपनी द्वारा जारी किया गया ऑरिजनल सर्टिफिकेट
- बिजली बिल(3 साल से पुराना नहीं)
- लैंडलाइल बिल या ब्रॉडबैंड कनेक्शन बिल(3 साल से पुराना नहीं)
- पानी बिल(3 साल से पुराना नहीं)
- गैस कनेक्शन कार्ड या बुक(3 साल से पुराना नहीं)
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट(3 साल से पुराना नहीं)
- जमा खाता स्टेटमेंट(3 साल से पुराना नहीं)
- क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट(3 साल से पुराना नहीं)
जन्मतिथि प्रमाण पत्र के लिए दस्तावेज
- नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र
- पेंशन पेमेंट ऑर्डर
- रजिस्टरार ऑफ मैरेज द्वारा जारी किया गया शादी प्रमाणपत्र
- 10वीं क्लास का पासिंग सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- सरकार द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र
- मजिस्ट्रेट को दिया गया शपथ-पत्र जिसमें जन्मतिथि का जिक्र है
पैन कार्ड के लिए दो फोटो
आपको पैन कार्ड आवेदन के साथ अपनी दो फोटो भी भेजनी पड़ेगी।
पैन कार्ड के लिए आनलाइन आवेदन
- NSDL की https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाएं।
- बॉटम तक स्क्रॉल करें और Apply for a new PAN Card के ड्रॉप डाउन मेन्यू में Individual सेलेक्ट करें। फिर Select करें।
- अब आप फॉर्म भरना शुरू कर सकते हैं। अगर आपको कोई शंका है तो https://tin.tin.nsdl.com/pan/Instructions49A.html फॉर्म भरने की गाइडलाइन को पढ़ सकते हैं।
- पहला फील्ड AO Code है जिसे आप यहां खोज सकते हैं। आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हेल्पलाइन नंबर 18001801961 पर कॉल करके अपने AO code के बारे में जान सकते हैं।
- name, gender, address जैसे फील्ड को भरने में आपको परेशानी नहीं आनी चाहिए। हां, जिन-जिन डॉक्यूमेंट को आप सब्मिट करने वाले हैं उन्हें चुनते वक्त खास ख्याल रखें। आप प्वाइंट 15 पर बने ड्रॉप डाउन मेन्यू में फॉर्म चुन सकते हैं।