धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश)। डिजिटल इंडिया की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। धर्मशाला के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को रोकने और पारदर्शिता लाने के लिए ई विधानसभा प्रबंधन एप के तहत ऑनलाइन विधायकों सहित सभी विभागाध्यक्षों को जोड़ा गया है। अब जिले के विधायक इस एप के जरिए अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी विकास कार्यों की जानकारी ऑनलाइन ले सकेंगे। और अधूरी पड़ी परियोजनाओं के लिए धन की उपलब्धता और कार्य में प्रगति लाने के लिए प्रयास भी कर सकेंगे।
धर्मशाला के तपोवन में स्थित विधानसभा परिसर में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने 15 विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों और अधिकारियों के लिए ई-विधान प्रबन्धन कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में विधायकों को विकास कार्य की ऑनलाइन जानकारी देने के लिए एक प्रशिक्षण भी दिलवाया गया। इस एप की प्रक्रिया से जिले के सभी विभाग अध्यक्षों को अवगत भी करवाया गया। ऑनलाइन इस प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए सभी विभागों के मुखियाओं को यूजर आईडी व पासवर्ड भी जारी किया गया है। इस सुविधा के चलते विकास कार्यों की जानकारी देने से अब वह अधिकारी नपेंगे, जो कार्य को लेकर कोताही बरतते हैं। अधिकारी विकास कार्य को लेकर अब तक हुई प्रगति या रुकावट या फिर कार्य के पूरा न होने के बारे में लिखित जवाब अपने क्षेत्र के विधायक को देंगे।
डॉ. बिन्दल ने कहा कि ई-विधान प्रबंधन प्रणाली के लागू होने से कार्य में दक्षता और पारदर्शिता आएगी। ई-विधान प्रबंधन कार्यशाला का उद्देश्य विधायकों, जनता, सरकार और अधिकारियों में परस्पर संपर्क कायम करना है। उन्होंने कहा कि मोबाइल एप के माध्यम से विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ले सकेंगे, अधूरी पड़ी परियोजनाओं के लिए धन की उपलब्धता और कार्य में प्रगति लाने के लिए प्रयास करने में सक्षम होंगे।