जबलपुर (मध्य प्रदेश)। केंद्र सरकार का दावा है कि उसने करीब पूरे देश में बिजली की सुविधा पहुंचा दी है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहरों में एक जबलपुर की रामदेव कालोनी में आजादी के बाद भी आज तक बिजली के तार नहीं पहुंच पाए हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि बिजली कंपनी ने रामदेव कालोनी के घरों में बिजली के तार लगाने की बजाय बिजली के बिल वसूलने के लिए खंभे में बिजली के मीटर टांग दिए हैं।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से स्मार्ट सिटी घोषित किए जा चुके जबलपुर शहर में स्मार्ट रोड बनाई जा रही है, जबकि बिजली लाइन को अंडरग्राउंड किए जाने की भी योजना है। वहीं दूसरी तरफ आजादी के बाद आज तक मदर टेरेसा नगर के पास स्थित रामदेव कालोनी में बिजली कंपनी बिजली के खंभों में बिजली के तार तक नहीं लगा पायी है। वहीं अधिकारियों और कर्मचारियों की इस गैर जिम्मेदाराना करतूत से परेशान लोगों ने स्वयं ही अपने पैसे से बांस की बल्लियों पर केबल लगा लिया है और बिजली जलाना शुरु कर दिया है। ऐसे में बिजली कंपनी ने रामदेव कालोनी के लोगों को बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने बजाय बिजली का बिल वसूलने के लिए घर की जगह खंभों पर दर्जनभर बिजली के मीटर टांग दिए हैं। और बिजली का बिल भुगतान करने के लिए कहा है।