भोपाल (मध्य प्रदेश)। विदेश मंत्रालय ने देशभर में पासपोर्ट के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी खुलासा किया है। धोखधड़ी का शिकार हुए लोगों की शिकायत मिलने के बाद विदेश मंत्रालय मामले की जांच में जुट गया है। मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर सहित कुछ अन्य जिलों में लोग पासपोर्ट ऑफिस की वेबसाइट से मिलते-जुलते नाम की फर्जी वेबसाइट्स के झांसे में आ गए और पासपोर्ट फीस के नाम पर हजारों रुपए अदा कर दिए, लेकिन जब वे पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे तो उन्हें इस धोखाधड़ी का पता चला।
भोपाल और इंदौर के कुछ लोगों ने अपने साथ पासपोर्ट के नाम पर ऑनलाइन हुई धोखाधड़ी की जानकारी पासपोर्ट कार्यालय में दी। पासपोर्ट कार्यालय ने जब विदेश मंत्रालय को इसकी जानकारी दी तो पता चला कि अन्य राज्यों में भी लोग इस तरह धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं। देश के कई राज्यों में लोग पासपोर्ट ऑफिस की अधिकृत वेबसाइट्स से मिलते-जुलते नाम की फर्जी वेबसाइट्स पर आवेदन भरकर चार-चार हजार रुपए की फीस भी जमा कर बैठे। इतना ही नहीं फर्जी वेबसाइट्स चलाने वालों ने इंटरव्यू तक निर्धारित कर दिए। इन पर हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है, जो काम नहीं करता। लोग जब पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे तो उन्हें पता चला कि वे धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं।
विदेश मंत्रालय को मिलते-जुलते नाम की चार-पांच वेबसाइट्स की जानकारी मिली है। विदेश मंत्रालय ने ऐसी वेबसाइट्स के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय और सायबर सेल पुलिस में शिकायत की है। इस मामले में बड़े गिरोह के काम करने की बात सामने आ रही है। गौरतलब है कि करीब पांच साल से पासपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया काफी आसान और पूरी तरह ऑनलाइन की जा चुकी है। इसमें अब बिचौलिए की कोई भूमिका नहीं रह गयी है। पासपोर्ट के लिए विदेश मंत्रालय अपनी अधिकृत वेबसाइट passportindia.gov.in पर आवेदन मंगाकर ऑनलाइन अपाइंटमेंट जारी करता है। और वहीं सामान्य श्रेणी के पासपोर्ट की फीस 1500 रुपए और तत्काल श्रेणी के पासपोर्ट की 3500 रुपए फीस निर्धारित की है। फिर भी जागरूकता न होने के चलते लोग इनके झांसे में आ जाते हैं।