Main Menu

देशभर में पासपोर्ट बनाने के नाम पर धोखाधड़ी !

देशभर में पासपोर्ट बनाने के नाम पर धोखाधड़ी !

भोपाल (मध्य प्रदेश)। विदेश मंत्रालय ने देशभर में पासपोर्ट के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी खुलासा किया है। धोखधड़ी का शिकार हुए लोगों की शिकायत मिलने के बाद विदेश मंत्रालय मामले की जांच में जुट गया है। मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर सहित कुछ अन्य जिलों में लोग पासपोर्ट ऑफिस की वेबसाइट से मिलते-जुलते नाम की फर्जी वेबसाइट्स के झांसे में आ गए और पासपोर्ट फीस के नाम पर हजारों रुपए अदा कर दिए, लेकिन जब वे पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे तो उन्हें इस धोखाधड़ी का पता चला। 

भोपाल और इंदौर के कुछ लोगों ने अपने साथ पासपोर्ट के नाम पर ऑनलाइन हुई धोखाधड़ी की जानकारी पासपोर्ट कार्यालय में दी। पासपोर्ट कार्यालय ने जब विदेश मंत्रालय को इसकी जानकारी  दी तो पता चला कि अन्य राज्यों में भी लोग इस तरह धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं। देश के कई राज्यों में लोग पासपोर्ट ऑफिस की अधिकृत वेबसाइट्स से मिलते-जुलते नाम की फर्जी वेबसाइट्स पर आवेदन भरकर चार-चार हजार रुपए की फीस भी जमा कर बैठे। इतना ही नहीं फर्जी वेबसाइट्स चलाने वालों ने इंटरव्यू तक निर्धारित कर दिए। इन पर हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है, जो काम नहीं करता। लोग जब पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे तो उन्हें पता चला कि वे धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं।

विदेश मंत्रालय को मिलते-जुलते नाम की चार-पांच वेबसाइट्स की जानकारी मिली है। विदेश मंत्रालय ने ऐसी वेबसाइट्स के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय और सायबर सेल पुलिस में शिकायत की है। इस मामले में बड़े गिरोह के काम करने की बात सामने आ रही है। गौरतलब है कि करीब पांच साल से पासपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया काफी आसान और पूरी तरह ऑनलाइन की जा चुकी है। इसमें अब बिचौलिए की कोई भूमिका नहीं रह गयी है। पासपोर्ट के लिए विदेश मंत्रालय अपनी अधिकृत वेबसाइट passportindia.gov.in पर आवेदन मंगाकर ऑनलाइन अपाइंटमेंट जारी करता है। और वहीं सामान्य श्रेणी के पासपोर्ट की फीस 1500 रुपए और तत्काल श्रेणी के पासपोर्ट की 3500 रुपए फीस निर्धारित की है। फिर भी जागरूकता न होने के चलते लोग इनके झांसे में आ जाते हैं।

नागरिक का मौलिक कर्तव्य

(क) संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्र्गान का आदर करें। 

(ख) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आन्दोलन प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शो को हृदय में संजोए रखें व उनका पालन करें।

(ग) भारत की प्रभुता एकता व अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण बनाये रखें। 

(घ) देश की रक्षा करें और आवाह्न किए जाने पर राष्ट् की सेवा करें। 

(ङ) भारत के सभी लोग समरसता और सम्मान एवं भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करें जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग के भेदभाव पर आधारित न हों, उन सभी प्रथाओं का त्याग करें जो महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध हों।

(च) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा का महत्त्व समझें और उसका परिरक्षण करें। 

(छ) प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन, झील,नदी वन्य प्राणी आदि आते हैं की रक्षा व संवर्धन करें तथा प्राणी मात्र के प्रति दयाभाव रखें।

(ज) वैज्ञानिक दृष्टिकोण मानवतावाद व ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें । 

(झ) सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखें व हिंसा से दूर रहें। 

(ञ) व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में सतत उत्कर्ष की ओर बढ़ने का प्रयास करें, जिससे राष्ट्र प्रगति करते हुए प्रयात्न और उपलब्धि की नई ऊँचाइयों को छू ले।

(ट) यदि आप माता-पिता या संरक्षक हैं तो 6 वर्ष से 14 वर्ष आयु वाले अपने या प्रतिपाल्य (यथास्थिति) बच्चे को शिक्षा के अवसर प्रदान करें।

बंदी (कैदी) का अधिकार