नई दिल्ली । दिल्ली सरकार में जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर जीतेंद्र जून और जीएसटी कर्मचारी दिनेश खुराना को सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। और दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिर उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया है।
सीबीआई को शिकायत मिली थी कि असिस्टेंट कमिश्नर जींतेंद्र जून दिनेश खुराना के जरिए दिल्ली के करोब बाग स्थित एक निजी फर्म से रिश्वत की मांग कर रहे हैं। इसकी शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने जाल बिछाकर 6 लाख रुपए की रिश्वत लेते दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । और इस मामले में दिल्ली-एनसीआर में कई ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से 22 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। इन ठिकानों में छापेमारी के बाद सीबीआई ने दोनों आरोपियों को दिल्ली की कोर्ट में पेश कर दिया है।