जयपुर (राजस्थान)। वसुंधरा राजे सरकार ने प्रदेश के आठ लाख कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस का तोहफा देने का एलान किया है। चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद राज्य के वित्त विभाग ने लेवल-12 तक के कर्मचारियों को बोनस देने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह बोनस राजस्थान में 4800 ग्रेड पे तक के कर्मचारियों को मिलेगा। सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर 400 करोड़ रुपये का वित्तीय भार पड़ने का अनुमान है।
राज्य के आठ लाख कर्मचारियों को बोनस के रूप में 6,774 रुपये मिलेंगे। इसमें पंचायती राज संस्थाओं, स्थानीय निकाय एवं बोर्ड और निगम के कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है। हालांकि उन कर्मचारियों को बोनस का लाभ नहीं मिलेगा, जो 31 मार्च ,2018 तक सेवानिवृत हो गए या फिर जिन्होंने अनिवार्य सेवानिवृति ले ली है।
आपको बता दें कि सरकार ने कर्मचारियों को बोनस देने का निर्णय करीब दो सप्ताह पहले ही ले लिया था, लेकिन इसी बीच विधानसभा चुनाव का आचार संहिता लागू हो गई। आचार संहिता लागू होने के कारण सरकार ने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी। अनुमति मिलने के बाद मंगलवार शाम को वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए।