नई दिल्ली। अगर अभी तक आपके घर में बिजली का कनेक्शन नहीं लगा है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। डाक विभाग के कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बिजली विहीन घरों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे और उसकी रिपोर्ट बिजली विभाग को देंगे, जिससे उन परिवारों को सौभाग्य योजना से जोड़कर बिजली उपलब्ध करायी जा सके। केंद्र सरकार के आदेश पर डाक विभाग द्वारा 25 अक्टूबर तक इस कार्य को पूरा किया जाना है।
गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विहीन गांवों के घरों का सर्वे करने का काम अब तक बिजली विभाग के पास था। विभाग अपने हिसाब से घरों का सर्वे करके बिजली का कनेक्शन दे रहा था। लेकिन जब केंद्र सरकार को इसमें कई खामियों की जानकारी मिली तो सरकार ने सर्वे करने की जिम्मेदारी बिजली विभाग से लेकर डाक विभाग के डाकिया को दिया। ताकि किस घर में बिजली का कनेक्शन है और किस में नहीं है, इसकी सही जानकारी मिल सके । इस सर्वे के तहत डाक सेवकों को जिम्मेदारी दी गयी कि वो कुछ निर्धारित बिंदुओं पर जानकारी जुटाएं और फिर उसे बिजली निगम को ऑनलाइन भेजें। शासन की तरफ से सर्वे की तिथि 25 अक्तूबर तक रखी गई है। इसी को आधार मानकर केन्द्र सरकार 2019 में अपने आंकड़ों को जनता तक पहुंचाने का काम करेगी। दूसरा भविष्य में डाक विभाग को बिजली बिल वसूली से लेकर अन्य काम से विभाग को जोड़ा जा सके।
आपको बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी गरीबी रेखा के नीचे एवं गरीबी रेखा से ऊपर जीवन निर्वाह करने वाले परिवार बिना विद्युत कनेक्शन के रह रहे हैं। कई योजनाओं के बाद भी गरीबों को विद्युत कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है। वहीं अफसरों द्वारा गलत रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दी गई। जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत कनेक्शन की सत्यता जांचने के लिए केंद्र सरकार के आदेश पर शासन द्वारा डाक विभाग को जिम्मेदारी सौंपी ।