चंडीगढ़ (हरियाणा)। हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों, पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों को दोगुना चिकित्सा भत्ते का तोहफा दिया है। सरकार ने निर्धारित चिकित्सा भत्ते की दर को 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रतिमास करने का निर्णय लिया है। इस तोहफे से सेवानिवृत्त कर्मचारियों समेत करीब पांच लाख कर्मचारियों, पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स को फायदा होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि निर्धारित चिकित्सा भत्ते की यह बढ़ी हुई दर पहली मई 2018 से लागू होगी।
आपको बता दें कि हरियाणा में 2 लाख 60 हजार कर्मचारी, 2 लाख पेंशनर्स और 25 से 30 हजार पारिवारिक पेंशनर्स हैं। 1 हजार रुपये चिकित्सा भत्ता करने का फायदा राज्य सरकार के बोर्डों, निगमों, पालिकाओं, विश्वविद्यालयों, विपणन कमेटियों और अन्य स्वायत्त निकायों के कर्मचारियों, पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों को भी मिलेगा। वहीं सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव सुभाष लांबा ने राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है, लेकिन साथ ही उनका कहना है कि सातवें वेतन आयोग में एक जनवरी 2016 से चिकित्सा भत्ते में बढ़ोतरी की राशि देय है, मगर केंद्र ने इसे 1जुलाई 2017 से अपने कर्मचारियों को दिया है।