वैशाली (बिहार)। वैशाली जिले में एक अनाथ गरीब बच्चे ने पुलिस की रिश्वतखोरी को सरेआम नंगा कर दिया। 12 साल के बच्चे विवेक ने थानेदार को रिश्वत देने के लिए गले में एक तख्ती लटकाई । जिस पर लिखा था कि थानेदार को 10 हजार रूपये रिश्वत देने में मेरा सहयोग कीजिये। दरअसल इस गरीब बच्चे की जमीन पर दबंगों ने कब्ज़ा कर लिया है। इसी जमींन पर से कब्ज़ा हटवाने के लिए वह पुलिस थाने पंहुचा था, लेकिन थानेदार ने मदद की एवज में उससे 10 हजार रूपये की रिश्वत मांगी। जिसके बाद बच्चे ने इस अनोखे तरीके को अपनाया। बच्चा भीख मांगते हुए कलेक्ट्रेट के पास पहुंचा तो कलेक्ट्रेट कार्यालय में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी बच्चे से मिले और मामले की जाँच के निर्देश दिए। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर मामले की जाँच शुरू की। डीडीसी सर्वनारायां का कहना है कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जायेगा। अनाथ बच्चे को जरूर न्याय मिलेगा।
आपको बता दें कि यह अनाथ बच्चा वैशाली जिले के चेहराकलां गांव का रहने वाला है। वह अपनी जमीन को दबंगों के कब्जे से छुड़ाने के लिए ओपी थाना प्रभारी राकेश रंजन से गुहार लगाने गया था, राकेश रंजन ने मदद करने की एवज में उससे 10 हजार रूपये की रिश्वत मांगी। मासूम विवेक का कहना है कि उसके पास इतने पैसे नहीं है कि वह थानेदार को रिश्वत दे सके। इसीलिए उसने भीख मांगने का रास्ता चुना , ताकि वह अपनी जमीन मुक्त करा सके।