नई दिल्ली (उत्तर प्रदेश)। केंद्र सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं से आधार को लिंक कराने के लिए 31 मार्च की समयसीमा को बढ़ा दिया गया है। सरकार ने इसके लिए अंतिम तारीख 30 जून तय की है। इससे पहले यह समय-सीमा 31 मार्च, 2018 थी। इलेक्ट्रानिक्स और आइटी मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी प्रपत्र में कहा गया है कि पीडीएस, मनरेगा और पेंशन जैसी कल्याणकारी योजनाओं से आधार को जोड़ने की अंतिम तारीख 30 जून है। बताया जा रहता है कि 31 मार्च के बाद लोग आधार नंबर, पंजीकरण की पर्ची या आधार के पंजीकरण के आवेदन को दिखाकर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने आधार से पैन लिंक करने की डेडलाइन भी बढ़ाकर 30 जून कर दी थी। इस फैसले से मनरेगा, पीडीएस जैसी कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को फायदा मिलेगा। योजनाओं को आधार से जोड़ने के लिए जो समय की मोहलत दी गई है, उसका मकसद किसी पात्र व्यक्ति को केवल आधार की कमी के चलते योजना के लाभ से वंचित होने से बचाना है।
गौरतलब है कि करने की बात यह है कि विगत मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने कल्याणकारी योजनाओं के लिए 31 मार्च की सीमा को बढ़ाने के लिए कोई अंतरिम आदेश देने से इन्कार कर दिया था। सीबीडीटी ने भी हाल में आधार नंबर को पैन से लिंक करने की समय सीमा 30 जून तक बढ़ा दी। पहले यह तारीख 31 मार्च थी। सीबीडीटी ने चौथी बार समय सीमा बढ़ाई है।