नई दिल्ली । सर्वोच्च न्यायालय आधार की कानूनी वैधता को लेकर दायर याचिकाओं की सुनवाई कर रहा है, वहीं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) ने एलान किया है कि वह अंगुलियों के निशान और आंखों की पुतलियों के अलावा अब चेहरे की पहचान को भी एक जुलाई से शामिल करने को तैयार है।
आपको बता दें कि यूआईडीएआई ने जनवरी में ही एलान किया था कि वह चेहरे के पहचान के फीचर को भी शामिल करेगा। इस फीचर से खासतौर पर उन लोगों को फायदा होगा, जिनके अंगुलियों के निशान या आंख को स्कैन करने में दिक्कतें आ रही हैं। यूआइडीएआइ का कहना है कि चेहरे की पहचान वाला फीचर फिंगरप्रिंट, आइरिश या ओटीपी में से किसी एक के साथ होगा। यूआइडीएआइ के सीईओ अजय भूषण पांडे ने पिछले हफ्ते सर्वोच्च न्यायालय को बताया था कि चेहरे की पहचान के फीचर को एक जुलाई से शुरू कर देगा। उनका कहना था कि अब तक 1,696.38 करोड़ आधार ऑथेंटिकेशन और 464.85 करोड़ ई-केवाइसी ट्रांजेक्शन हो चुके हैं। हालांकि उन्होंने यह बात सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए सर्वोच्च न्यायालय से कही थी।
गौरतलब है कि यूआईडीएआई ने एक सप्ताह पहले ही एलान किया था कि रिजनल सेंटर के अलावा आप डाकघर से भी आधार का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। देशभर के 6500 से ज्यादा डाकघर में आधार के रजिस्ट्रेशन के साथ ही इसे अपडेट भी किया जाएगा। यूआईडीएआई जल्दी ही 13 हजार पोस्ट ऑफिस तक यह सुविधा पहुंचाएगी। आप चाहें तो अपडेट सेंटर्स की लिस्ट यूआईडीएआई की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। साथ ही टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके भी इस बारे में जानकारी ले सकते हैं।