सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश)। ऐसा लगता है देश में नागरिकता को लेकर विरोध प्रदर्शन और हिंसा करने वाले लोगों के लिए सुल्तानपुर में बहुत ही अनोखा अवसर है ! सुल्तानपुर के हनुमानगंज बाजार में आधार कार्ड 300 रुपए प्रति बोरी मिल रहा है। यदि कोई चाहे तो बहुत ही सस्ते दाम में इस सुविधा का लाभ उठा सकता है ! और अपनी इच्छा पूरी कर सकता है।
आपको बता दें कि इस गंभीर मामले का खुलासा तब हुआ जब सुल्तानपुर कोतवाली देहात के हनुमानगंज बाजार में कबाड़ की दुकान चलाने वाले शीतला प्रसाद वर्मा के यहां से 125 आधार कार्ड व दर्जनों बैंक संबंधी पत्र बरामद हुए। शीतला प्रसाद वर्मा का दावा है कि उन्होंने तीन दिन पहले किसी फेरी वाले से कबाड़ के रूप में एक बोरा कागज तीन सौ रुपये में खरीदा था। जब उन्होंने बोरे को खोला तो उसमें करीब 500 की संख्या में आधार कार्ड मिले। इसमें वजूपुर, बेलासदा, पखरौली, धरौली, अमहट, गोराबारिक, इस्लामगंज, अहिरौली, भरखरे, सहित दर्जनों गांवों के आधार कार्ड शामिल थे। शीतला प्रसाद वर्मा का कहना है कि आधार मिलने पर उसने संबंधित प्रधानों को सूचित किया। बाद में करोमी के प्रधान शान आलम उर्फ बब्बन और अहिरौली के रामचंदर दूबे ने इसकी जानकारी सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह को दी। इस घटना की सूचना मिलने के बाद रंजीत सिंह ने शनिवार को पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और शीतला प्रसाद वर्मा की दूकान से करीब 125 आधार कार्ड व दर्जनों बैंक संबंधी पत्र भी बरामद किये। जिसके बाद शीतला प्रसाद वर्मा ने थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवायी। वहीं सुल्तानपुर देहात कोतवाल शरद कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में है। छानबीन की जा रही है।
जबकि इस घटना ने डाक विभाग व सरकारी व्यवस्था की कार्य प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर इतनी भारी संख्या में आधार कार्ड कबाड़ी के यहां कैसे पहुचे। और इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन है। इस घटना ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस आधार कार्ड का इस्तेमाल करके कोई भी अराजक तत्व आतंकी व आपराधिक वारदातों को अंजाम दे सकता है। जबकि कुछ लोगों का मानना है कि नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर देश भर में जारी विरोध व 26 जनवरी नजदीक होने के कारण इतनी बड़ी संख्या में आधार कार्ड बरामद होना कोई बड़ी साजिश हो सकती है। इसलिए मामले की जांच कर दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए।