पटना (बिहार)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या कहें सुशासन बाबू के राज में कानून व्यवस्था बिगड़ती ही जा रही है। राष्ट्रीय जनता दल का एक विधायक अपराधियों के डर से अपना जिला छोड़कर राजधानी पटना में डेरा डाले हुए है। अपराधियों की धमकी और पुलिस के रवैये से परेशान राष्ट्रीय जनता दल विधायक सरोज यादव का कहना है कि यदि आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वह मुख्यमंत्री आवास के सामने आमरण अनशन करेंगे और इसके बाद आत्मदाह कर लेंगे।
भोजपुर जिले बड़हरा विधानसभा से निर्वाचित विधायक सरोज यादव का पैतृक गांव बडहरा थाना क्षेत्र का केशवपुर है। हालांकि इस समय वह दानापुर के आरकेपुरम कॉलोनी में रहते हैं। उनका कहना है कि उनके पैतृक गांव के आवास के पास अपराधियों ने पहले गोलीबारी की, फिर दो दिनों बाद भाकपा माओवादी नकुल के नाम से मोबाइल पर 10 लाख रुपये की रंगदारी का मैसेज भेजा और नहीं देने पर परिवार सहित बम से उड़ा देने की धमकी दी। इतना ही नहीं अपराधियों ने रंगदारी देने के लिए विधायक के नंबर पर बैंक का अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड भी भेजा है। हालांकि विधायक ने मोबाइल पर दी गई इस धमकी का मामला दानापुर थाना में दर्ज करवा दिया है और पुलिस से स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं विधायक का कहना है कि भोजपुर पुलिस और राज्य के पुलिस महानिदेशक भी केवल आश्वासन दे रहे हैं। आरोपितों की जानकारी होने के बाद भी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। विधायक सरोज यादव ने बताया कि गोलीबारी व रंगदरी की मांग के दोनों मामलों में एफआइआर दर्ज करने के बावजूद पुलिस कुछ नहीं कर ही है। विधायक ने अपने साथ पहले भी हो चुकी घटनाओं का जिक्र करते हुए कह कि उनका पूरा परिवार डरा हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर घटना के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वे 19 सितंबर को पटना में मुख्यमंत्री आवास के सामने आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। इसके बाद आत्मदाह कर लेंगे।