मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक छुट्टी की सौगात दी है. इस साप्ताहिक छुट्टी की शुरुआत गुरुवार से हुई. इसके तहत भोपाल के करीब 351 पुलिसकर्मियों को पहली बार साप्ताहिक छुट्टी मिली. पुलिस मुख्यालय के आदेश के मुताबिक , गुरुवार को जिला पुलिस भोपाल के इंस्पेक्टर,सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल समेत कुल 351 अधिकारी/कर्मचारी ने साप्ताहिक छुट्टी पर थे. पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों ने मुख्यमंत्री के इस कदम पर बहुत खुशी जतायी है. उनका कहना है कि उनका बाहर घूमना या रिश्तेदारी में जाना लगभग बन्द हो गया था, लेकिन साप्तहिक छुट्टी मिलना शुरू हुआ है तो अब वो अपने रिश्तेदारों के यहां उन्हें वक़्त मिलने पर ले जा सकते हैं.
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अपने वचनपत्र में प्रदेश के पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक छुट्टी देने का वादा किया था. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार 19 दिसंबर को पुलिस मुख्यालय पहुंचे कमलनाथ ने साप्ताहिक अवकाश देने की तैयारी करने के निर्देश दिए थे। वहीं पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए थे कि एक जनवरी से पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाए। प्रदेश में 56 हजार पुलिसकर्मी हैं। 8 हजार पुलिस कर्मी रोजाना अवकाश पर रहेंगे। अवकाश पर रहने के दौरान 08 हजार पुलिसकर्मियों के स्थान पर दूसरी यूनिट से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी पर लगाया जाएगा। यदि किन्हीं कारणों से पुलिस का जवान निर्धारित दिन में साप्ताहिक छुट्टी नहीं ले पाता है , तो ऐसी स्थिति में पुलिस कर्मी को उसी महीने में साप्ताहिक अवकाश लेना होगा। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 1 लाख 25 हजार 585 पुलिस कर्मी हैं।