पानीपत (हरियाणा) हरियाणा के एचआईवी पीड़ित लोगों के लिए खुशी की खबर है। हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसायटी और सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण विभाग ने एचआइवी पीड़ितों को पेंशन और आहार भत्ता के रूप में 2300 रुपये मासिक देने का निर्णय लिया है। इसके लिए सोसाइटी ने सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग को पत्र भेजकर आग्रह किया था। विभाग के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है। रोगियों को मिलने वाली धनराशि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से सीधे रोगी के बैंक खाते में जाएगी।
हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसायटी के जिला नोडल अधिकारी डॉ. मुनीष गोयल का कहना है कि सरकार के निर्देश पर सभी मरीजों को सूचना दी गई है कि वे अपने इलाज कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रतिलिपि कार्यालय में जमा कराएं। जब भी डाटा मांगा जाएगा, भिजवा दिया जाएगा। निजी चिकित्सकों को सख्त निर्देश हैं कि एचआइवी पॉजिटिव की डिटेल स्वास्थ्य विभाग को दें। सोसाइटी के निर्देश पर जिले के रोगियों से एआरटी नंबर, आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या आदि डाटा जुटाना शुरू कर दिया है। सोसायटी के परामर्शदाता रविंद्र सिंह ने बताया कि रोगियों में अधिकांश निम्न तबके के लोग, ट्रक-बस और टैक्सी चालक, स्लम एरियावासी, ईंट भट्ठों और कंस्ट्रक्शन साइट्स पर काम करने वाले महिला-पुरुष मजदूर शामिल हैं। जिन्हें हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसायटी और सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण विभाग के इस अहम कदम का लाभ मिलेगा।